ALMORA NEWS: 10 से कम छात्रसंख्या वाले विद्यालयों के छात्रों को नजदीकी विद्यालय में समायोजित करें-डीएम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ारूपांतरण कार्यक्रम के संबंध में आज बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया विद्यालयों में मध्यान्ह् भोजन, सर्वशिक्षा, पुर्ननिर्माण व मरम्मत कार्यों की…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रूपांतरण कार्यक्रम के संबंध में आज बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया विद्यालयों में मध्यान्ह् भोजन, सर्वशिक्षा, पुर्ननिर्माण व मरम्मत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रूपान्तरण कार्यक्रम में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड अन्तर्गत रूपान्तरण कार्यक्रम के लिए विभिन्न मदों में आवंटित धनराशि का सदुपयोग किया जाए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं, जिला पंचायत, सिंचाई खण्ड व ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो विद्यालय रूपान्तरित हो जाते हैं, उनकी फोटोग्राफ सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि 10 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयांे के छात्रों को निकटतम विद्यालयों में समायोजित किया जाय। उन्होंने कहा कि 10 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को शासन के अनुमति के उपरान्त ही बन्द किया जा सकेगा।
डीएम ने कहा कि धनराशि आवंटित होने के बावजूद कई विद्यालयों में कार्य प्रारम्भ नहीं हुए हैं, उन्होंनेे इन कार्यों को अगला सत्र शुरू होने से पहले पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि रूपांतरण्ण कार्यक्रम में धनराशि की कोई कमी नहीं है, इसलिए अधिकारी कार्यों में तेजी लायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, डिप्टी कलैक्टर गौरव पाण्डे, मुख्य शिक्षाधिकारी एचबी चन्द, जिला शिक्षाधिकारी हरीश रौतेला, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *