लालकुआं न्यूज़ : स्टोन क्रेशरों की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम

लालकुआं। प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज कई स्टोन क्रेशर के मानकों की जांच की। इस दौरान जिला खान अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि…

लालकुआं। प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज कई स्टोन क्रेशर के मानकों की जांच की। इस दौरान जिला खान अधिकारी रवि नेगी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सभी स्टोन क्रेशर पर मानकों की बारीकी से जांच की जा रही है, मनकों के अनुसार स्टोन क्रेशर की पक्का रोड होना चाहिए, प्लांट की कवरेज होनी चाहिए और ध्वनि प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण को रोके जाने हेतु उपकरण लगे होने चाहिए यदि कही भी स्टोन क्रेशर में कोई भी अनियमितता पाई जाती है तो उस क्रेशर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वही लालकुआं एसडीएम ऋचा सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के चलते प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा आकृति नेचुरल प्रॉडक्ट्स, कृष्णा स्टोन क्रेशर, नरूला स्टोन क्रेशर सहित समस्त क्षेत्र के स्टोन क्रेशरों की जांच की जा रही है और यह जांच आगे भी चलती रहेगी यदि इस जांच के दौरान किसी भी स्टोन क्रेशर के द्वारा मानकों का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की संयुक्त टीम में वन विभाग के एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, जिला खान अधिकारी रवि नेगी, एसडीएम ऋचा सिंह सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

मोटाहल्दू न्यूज : एक क्लिक में मिलेगा रक्त, पीयूष ने लॉन्च की वेबसाइट

मोटाहल्दू न्यूज : प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव निर्वाचित हुई सीमा पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *