Breaking News : जल्द शुरू होगी हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा, केंद्र ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, राज्य सरकार लगातार प्रयासरत

सीएनई रिपोर्टर देहरादून। उत्तराखंड में बहुत बोझिल साबित होने वाले पर्वतीय मार्गों के लंबे सफर को अब चंद मिनटों में तय किया जा सकेगा। कुछ…

सीएनई रिपोर्टर

देहरादून। उत्तराखंड में बहुत बोझिल साबित होने वाले पर्वतीय मार्गों के लंबे सफर को अब चंद मिनटों में तय किया जा सकेगा। कुछ शुरूआती अड़चनों के दूर होते ही हल्द्वानी व रामनगर से अल्मोड़ा, रामनगर व पिथौरागढ़ के लिए हवाई यात्रा सेवा शुरू हो सकती है।

हेली सेवा संचालित करने को लेकर विभिन्न हेली कंपनियों से बात लगातार चल रही है। ज्ञात रहे कि कुछ समय पूर्व देहरादून-पिथौरागढ़ मार्ग पर नौ सीटर विमान की हवाई सेवा शुरू की गई थी। यह हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन देहरादून से पिथौरागढ़ व पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच संचालित होने लगी। शुरुआत में तो सब ठीक रहा, लेकिन कई तकनीकी कारणों से यह सेवा बंद करनी पड़ी। वैसे इसका कारण विमान में तकनीकी खराबी आना बताया गया।

मार्च 2020 में कंपनी ने इस मार्ग पर हवाई सेवा संचालित करने से मना कर दिया। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने केंद्र से दोबारा सेवा शुरू करने का आग्रह किया। जिसके बाद केंद्र ने इसके लिए टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है। जन हित में केंद्र ने हल्द्वानी से पिथौरागढ़ हेली सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह हेली सेवा हल्द्वानी-पंतनगर-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के बीच संचालित होगी। जल्द ही इसका किराया भी तय कर दिया जाएगा।

फिलहाल हेली सेवा संचालित कर रही कंपनियों से ही वार्ता का दौर चल रहा है। साथ ही पिथौरागढ़ मार्ग पर 25 सीटर हवाई जहाज चलाने की संभावनाएं तलाशने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से एक टीम भी सर्वे के लिए भेजी जा रही है, ताकि हवाई पट्टी के विस्तार में आ रही अड़चनों का अध्ययन कर इन्हें दूर करने की दिशा में कदम उठाया जा सके।

हालांकि स्पष्ट रूप से यह नही कहा जा सकता है कि यह हवाई सेवा किस तारीख से शुरू होगी। इसके बावजूद शासन स्तर पर चल रहे प्रयासों से इतना तय है कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा का संचालन जरूर शुरू होगा। इसकी मांग स्थानीय जनता के अलावा देश भर से पहाड़ आने वाले पर्यटकों द्वारा भी लंबे समय से की जा रही है। यदि यह सेवा शुरू हो जाती है तो आम जनता की सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान लगने वाले समय की बचत तो होगी ही, वहीं बीमारी से ग्रसित लोगों को जल्द हवाई मार्ग से इधर से उधर लाने—लेजाने में सुविधा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *