उत्तराखंड में महंगा हुआ हवाई सफर, हल्द्वानी-देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए देना होगा इतना किराया

हल्द्वानी। उत्तराखंड में यात्रियों को हवाई सफर अब थोड़ा और महंगा पड़ने वाला है, जी हां हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और हल्द्वानी से देहरादून हवाई सेवा…

आपने तो नहीं कराया इन 8 फर्जी वेबसाइट से केदारनाथ हेली सेवा का टिकट

हल्द्वानी। उत्तराखंड में यात्रियों को हवाई सफर अब थोड़ा और महंगा पड़ने वाला है, जी हां हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और हल्द्वानी से देहरादून हवाई सेवा के किराये में बढ़ोतरी की गई है। अब आपको Haldwani to Pithoragarh के किराये में 265 तो Haldwani to Dehradun के लिए 326 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। फ़िलहाल पिथौरागढ़ से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए राहत है। उनको अभी भी पुराना किराया ही चुकाना पड़ेगा।

छह सीटर हेलीकाप्टर भरता है उड़ान (Helicopter Service)
आपको बता दें कि वर्तमान में पवनहंस कंपनी का छह सीटर हेलीकाप्टर सेवा प्रदान कर रहा है। यह देहरादून से सुबह 9 बजे उड़ान भरकर 1 घंटा 10 मिनट में हेलीकाप्टर हल्द्वानी पहुंचता है। यहां से पंतनगर के बाद पिथौरागढ़ की उड़ान भरता है। 9 अक्टूबर 2021 को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से हेलीकाप्टर सेवा शुरू की गई थी। News WhatsApp Group Join Click Now

राज्य सरकार तय करती है किराया (Uttarakhand Heli Service)
पवनहंस कंपनी के कुमाऊं अनुभाग अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि हेली सेवा का किराया राज्य सरकार तय करती है। हल्द्वानी, पंतनगर, पिथौरागढ़ व हल्द्वानी, पंतनगर व देहरादून का किराया बढ़ाया गया है। Heli Service शुरू होने के बाद किराये में दूसरी बार वृद्धि हुई है।

हेलीकाप्टर का किराया (Helicopter Rental)
देहरादून से हल्द्वानी व पंतनगर किराया पहले 5967 रूपए था जो अब बढ़कर 6293 रूपए हो गया है, तो वहीं हल्द्वानी से पंतनगर व पिथौरागढ़ का किराया पहले 4856 था जब अब 5121 रूपए हो गया है जबकि देहरादून से पिथौरागढ़ का किराया पहले 7999 था जो अभी भी 7999 है।

UPCL Recruitment 2022 : उत्तराखंड पावर ​​कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कई पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती, सैलरी दो लाख तक – आवेदन शुरू

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां परिवहन कर अधिकारी ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक

हल्द्वानी : काठगोदाम में निर्माणाधीन कलसिया पुल को लेकर बड़ी अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *