अल्मोड़ा : उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर भड़का आक्रोश, हिंदू सेवा समिति का प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजस्थान के उदयपुर में सोशल मीडिया में एक पोस्ट ​शेयर करने को लेकर टेलर कन्हैया लाल तेली का धर्म विशेष के दो…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजस्थान के उदयपुर में सोशल मीडिया में एक पोस्ट ​शेयर करने को लेकर टेलर कन्हैया लाल तेली का धर्म विशेष के दो लोगों द्वारा सर कलम किये जाने से पूरा हिंदू समाज आहत है। आज हिंदू सेवा समिति ने चौघानपाटा के गांधी पार्क में धरना—प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया।

प्रदर्शनस्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गलती से नुपर शर्मा की पोस्ट शेयर होने से खफा दो आतंकी मानसिकता के लोगों ने बड़ी ही बेरहमी से न केवल टेलर की दुकान में घुसकर उसका सिर कलम कर दिया, बल्कि इसके बाद बड़ी शान से वीडियो वायरल कर हत्याकांड की जिम्मेदारी भी ली। उन्होंने कहा कि आज देश भर में हिंदू समाज के लोगों पर हमले हो रहे हैं, जिससे हिंदू समाज में लगातार आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें पूरे हिंदू समाज को डराने की एक बड़ी साजिश है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल के कातिलों को शीघ्र से शीघ्र मौत दी जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो इसका गलत मैसेज पूरे देश में जायेगा। ऐसे कातिलों को इस तरह की सजा मिलनी चाहिए कि वह एक मिसाल बने। विरोध—प्रदर्शन करने वालों में हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, सचिव कमल साह, प्रदेश सचिव जगदीश जोशी, मनोज वर्मा, किशन लाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, वैभव पांडे, चंदन बहुगुणा, संजय मेहरा, बलवंत राना, नीरज बोरा, भुवन वर्मा, मनीष कनवाल, राहुल अधिकारी, राहुल खोलिया, पवन साह , अमन नजजों, राहुल बिष्ट, प्रीतेश पांडे, हिमाल शर्मा, व्योम वोहरा, दीपक तिवारी, नितिन, नरेंद्र कुमार, विक्की, गोपाल शर्मा, आशु भट्ट आदि शामिल थे।

लालकुआं : अब तीसरी आंख रखेगी नजर, लगेगी चोरी-शराब की तस्करी पर रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *