प्रेरणादायीः बड़े शहर का छात्र दल पहुंचा गांव, भाईचारे की शानदार मिशाल

दून स्कूल के बच्चे पहुंचे अल्मोड़ा के श्रीराम विद्या मंदिर डोटियालगांव रचनात्मक गतिविधियां बनी कौतुहल, अनुभव व संस्कृति हो रही साझा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः देश…

दून स्कूल के बच्चे पहुंचे अल्मोड़ा के श्रीराम विद्या मंदिर डोटियालगांव

रचनात्मक गतिविधियां बनी कौतुहल, अनुभव व संस्कृति हो रही साझा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः देश के सुप्रसिद्ध विद्यालयों में शुमार ’द दून स्कूल’ के छात्रों का दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में रविवार सायं डॉ. लीलाधर भट्ट श्रीराम विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज डोटियालगांव पहुंचा। यह दल वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यहां पहुंचा। नामी ’द दून स्कूल’ के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ ही छोटे-छोटे कार्यों व विविध रचनात्मक गतिविधियों के जरिये देश सेवा के लिये प्रेरित किया जाता है। इसी क्रम में इस दफा यह दल बड़े शहर से दूर ग्रामीण अंचल में आया है।

स्कूली बच्चों ने पेश की भाईचारे की शानदार मिशाल

सोमवार सुबह उक्त दोनों विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं छात्रों की मौजूदगी में बेहद उत्साहपूर्वक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यशाला का औपचारिक शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का उत्सुकता से परिचयात्मक कार्यक्रम हुआ। श्रीराम विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के बच्चे ’द दून स्कूल’ के बच्चों को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए। परिचय उपरांत दोनों कालेजों के बच्चों ने संयुक्त टीम बनी और आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए उन्होंने विद्यालय में श्रमदान किया। एक टोली कालेज के सड़क मार्ग के सुधारीकरण, तो दूसरी टोली खेल मैदान की दीवार बनाने में जुट गयी। तीसरी टोली कम्पोस्ट गड्डा निर्माण एवं चौथी टोली अनुशासित रहते निर्माण सामग्री को निर्माण स्थल तक पहंुचाने में लग गई। बेहद सम्पन्न परिवारों के दून स्कूल के बच्चों का श्रमदान कार्य को क्षेत्रवासी देखते रह गए और उनकी रचनात्मक गतिविधियां कौतुहल का विषय बनी रही। दून से आए बच्चों की टोली को देखने के लिए आसपास के लोग भी विद्यालय पहुंच रहे हैं। यह कार्य तीन दिन चलेगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये बच्चों के बीच संस्कृति का आदान-प्रदान होगा। खेलकूद प्रतियोगिता व पठन-पाठन पर आधारित कार्यक्रम भी होंगे। दोनों विद्यालयों के बच्चों के बीच अनुभव साझा होंगे।

पहाड़ के बच्चों को मिलेगी नई प्रेरणा

इसी सिलसिले में आगामी 30 मार्च को सम्पूर्ण क्षेत्र में शैक्षिक जागरूकता के लिये एक मिनी मैराथन दौड़ आयोजित होगी। इस दौड़ में आसपास के सभी विद्यालयों के बच्चों की प्रतिभागिता कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। द दून स्कूल की टीम के वरिष्ठ अध्यापक दीपांकर, भास्कर एवं शिवांगी की अगुवाई में ये बच्चे रचनात्मक गतिविधियों से यहां समाज सेवा की अलख जगाएंगे। कार्यशाला के शुभारंभ मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष गणेश दत्त भटट, कोषाध्यक्ष डीएस पिलख्वाल, प्रधानाचार्य नरेन्द्र पन्त, शैलेन्द्र सिंह रावत आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं शामिल रहीं। विद्यालय की को-ओर्डिनेटर मीनाक्षी पाठक ने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम से विद्यालय एवं क्षेत्र के तमाम बच्चों को नई प्रेरणा मिलेगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को इस क्षेत्र में सम्पन्न कराने का श्रेय दून स्कूल के गणित प्रवक्ता चन्दन सिंह घुघुत्याल को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *