सलाम है : कोरोना काल में जरूरतमंदों के सच्चे मददगार बने अभय साह, सम्मान के सच्चे हकदार ! तीन किरायेदारों का करा किराया माफ, गरीबों को बांटा मुफ्त राशन, पढ़िये इनका योगदान …..

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के एक युवा राशन विक्रेता इस कोरोना काल में जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की है। जिसको…

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के एक युवा राशन विक्रेता इस कोरोना काल में जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश की है। जिसको लेकर उनको एक सलाम तो बनता ही है। उन्होंने न केवल अपनी ओर से गरीबों को राशन वितरित किया, बल्कि अपने तीन—तीन किरायेदारों का भी किराया माफ कर दिया। वैसे उनके सेवा कार्यों की फेहरिस्त इससे भी काफी बड़ी है।
कोरोना महामारी के इस दौर में उन सभी कोरोना वारियर्स को निश्चित रूप से सलाम है, जो किसी न किसी माध्यम से नर नारायण की सेवा का कार्य कर रहे हैं। आज देश भर में विभिन्न संस्थाओं व ऐजेंसियों द्वारा ऐसे समाज सेवियों को निरंतर सम्मानित भी किया जा रहा है। किंतु कुछ कोरोना फाइटर्स ऐसे भी हैं, जो भले ही आज तक अख़बारों की ख़बरों में न ​आये हों, लेकिन उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य अत्यंत सराहनीय हैं। ऐसे ही एक कोरोना वा​रियर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के युवा व्यवसायी अभय साह हैं, जो लॉकडाउन के बाद से निरंतर जरूरतमंदों की हर संभव मदद करते आ रहे हैं।
अभय साह ने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अल्मोड़ा के जिला कोषाध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता ने इस माहमारी क दौर में प्रधानमंत्री के आदेश अनुसार ही कार्य किया है। इस विषम परिस्थिति में अपनी जान की परवाह किये बगैर बहुत से लोग लड़ रहे हैं, जिनमें डाक्टर, नर्स, पुलिस, पर्यावरण मित्र व अन्य लोगों को आज कोरोना वॉरियर्स के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोगों में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भी शामिल करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जो नि:शुल्क राशन मिलता है उसके अलावा आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को वह अपनी ओर से राशन वितरित कर चुके हैं।

उन्होंने 56 ऐसे कार्ड धारकों को जो आर्थिक रूप से अक्षम हैं उन्हें 1154.100 किग्रा गेहूं तथा 1765.900 किग्रा चावल मिलाकर 2920 किग्रा राशन नि:शुल्क वितरण किया। इसके अतिरिक्त अन्य निर्धन परिवारों को स्वयं के खर्च से 24218 की खाद्य सामग्री नि:शुल्क वितरित की। साथ ही अपनी दुकान के किरायेदार का किराया 15 हजार, एक आवासीय किरायेदर का दो माह का किराया 7 हजार तथा एक अन्य किराये में रह रहे विद्यार्थी का 4 हजार किराया माफ कर दिया। ज्ञात रहे कि अभय साह सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के पदाधिकारी के अलावा हिजामं के जिलाध्यक्ष भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *