अल्मोड़ा : होम क्वारंटाइन के आदेशों की अवहेलना का आरोप, पुलिस—प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग

अल्मोड़ा। बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों द्वारा होम क्वारंटाइन के आदेश की अवहेलना की जा रही है। पहाड़ आये यह लोग इन दिनों घर…

अल्मोड़ा। बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों द्वारा होम क्वारंटाइन के आदेश की अवहेलना की जा रही है। पहाड़ आये यह लोग इन दिनों घर बैठने की बजाए सार्वजनिक स्थानों में घूमते पाये जा रहे हैं। नगर में आज विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक में यह मुद्दा उठा।
वक्ताओं ने कहा कि बाहरी राज्य से इन दिनों बहुत से लोग आ रहे हैं। जिनमें कारीगर, मजदूर आदि के अलावा तमाम अन्य लोग शामिल हैं। इन लोगों को घर पर ही रहने की सख्त हिदायत दी गई है, लेकिन यह इधर—उधर घूमते दिख रहे हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा तो कभी भी बड़ी दिक्कत हो सकती है। सभासद मोनू साह ने बताया की पांडेखोला में भी कई लोग बाहर से आकर घर में न रहकर वार्ड में घूम रहे हैं। जबकि इस विषय में उनके पास कोई भी गाइडलाइन नहीं आई है। कहा कि जिला प्रशासन ने पहले मॉस्क ना पहनने पर 250 रुपए का अर्थदंड लगाया, जिसकी वजह से मॉस्क हर व्यक्ति को पहनना अनिवार्य है। ऐसे ही इन व्यक्तियों पर कोई नियम बनाया जाए। जिससे ये लोग घर पर रहें और नियम का पालन करें। बैठक मै अध्यक्ष सुशील साह, सभासद मोनू साह, पूर्व अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, भाजापा ​अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, मनीष जोशी, बलवंत राणा, विनय वर्मा, अभय साह आदि मौजूद थे।

One Reply to “अल्मोड़ा : होम क्वारंटाइन के आदेशों की अवहेलना का आरोप, पुलिस—प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग”

  1. Can someone keep a check if ppl in quaretine r getting 3 time meal or the middle men r taking the food item with them!! This is very sad that few people of Almora are not leaving the opportunity to loot the food in such a misery!! What a shame!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *