अल्मोड़ा : देश में सर्वाधिक योग पाठ्यक्रमों वाला पहला विश्वविद्यालय बना सोबन सिंह जीना विवि, विविध पाठ्यक्रमों प्रवेश शुरू, 21 दिसंबर तक लें प्रवेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाखुशखबरी ये है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय देश का पहला विवि बन गया है, जहां योग से संबंधित सबसे अधिक पाठ्यक्रम संचालित…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
खुशखबरी ये है कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय देश का पहला विवि बन गया है, जहां योग से संबंधित सबसे अधिक पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इस बीच विवि के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग के अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया संचालित है और प्रवेश की अंतिम तिथि को 15 दिसंबर से बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दी गई है।
यह जानकारी योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट ने दी है। उन्होंने बताया कि योग विज्ञान विभाग में दर्जनों पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय देश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां योग से संबंधित सबसे ज्यादा पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इस वर्ष प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को देखते हुए योग विज्ञान विभाग द्वारा अनेकों नए पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। जिनमें प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लग रही है। डा. भट्ट ने बताया कि विभाग में वर्तमान में सर्टिफिकेट, प्राकृतिक चिकित्सा में सर्टिफिकेट, प्राकृतिक चिकित्सा में डिप्लोमा, बीए योग, बीएनवाईएस, पीजी डिप्लोमा योग व एमए योग में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया है कि जिन अभ्यथियों ने इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वह अपने आवेदन पत्र के साथ मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां संलग्न करें। साथ ही फीस रसीद प्राप्त कर विभाग में प्रवेश प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा है कि योग में सर्टिफिकेट 3 माह, प्राकृतिक चिकित्सा में सर्टिफिकेट 6 माह, प्राकृतिक चिकित्सा में डिप्लोमा 1 वर्ष, पीजी डिप्लोमा 1 वर्ष तथा एमए योग 2 वर्ष है। डा. भट्ट ने बताया कि प्रवेश की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे अब 21 दिसंबर कर दिया है। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन प्रवेश भी दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *