अल्मोड़ा बिग ब्रेकिंग : भाजपा में घमासान, विधायक चौहान व लटवाल ने दिया इस्तीफा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में घमासान मचा हुआ है। आज अल्मोड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान व भारतीय…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में घमासान मचा हुआ है। आज अल्मोड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने सैकड़ों समर्थकों सहित अपने पदों से इस्तीफा देते हुए बगावत का झंडा बुलंद कर दिया। साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

आज मंगलवार को अल्मोड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान व ललित लटवाल ने अपने तमाम समर्थकों सहित अपने—अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। साथ ही निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की बात कही। ज्ञात रहे कि टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में असंतोष साफ देखा जा रहा था। दो दिन पूर्व ही मीडिया को जारी बयान में ललित लटवाल ने कहा था कि वह पूर्व से ही भारतीय जनता पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं।

विधानसभा बाजपुर से यशपाल आर्य ने तो नैनीताल से बेटे संजीव आर्य ने कराया नामांकन

2012 में पूरी पार्टी की बगावत के बावजूद उन्होंने पार्टी का साथ दिया और पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया और पार्टी के हितों के लिए लगातार संघर्ष किया और अपने जिलाध्यक्ष कार्यकाल में पार्टी के 3 विधानसभा सीटों में दो सीटें जीती। इसके बावजूद उनकी उपेक्षा की गई। पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को पीछे धकेलने का काम किया जा रहा है, जिससे वह आहत हैं। ज्ञात रहे कि अल्मोड़ा विधानसभा से कैलाश शर्मा को टिकट मिलने के बाद से कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष के स्वर फूटने लगे थे। पार्टी के असंतुष्टों में इस मसले को लेकर विचार—विमर्श चल रहा है। उम्मीद है कि ललित लटवाल अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

इस मौके पर विधायक रघुनाथ सिंह चौहान मीडिया कर्मियों से कहा कि पार्टी से बगावत करने वालों को टिकट देने से भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है। रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने अल्मोड़ा विधानसभा में विकास के कई कार्य किए। इसलिए लोगों का प्यार आज भी मिल रहा है। इसलिए उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज दिया है। वहीं डीसीबी के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि अभी उनके पास पार्टी का किसी प्रकार का पद नहीं है। विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बन चुकी है। कार्यकर्ताओं के साथ एक दो बैठकें और होनी हैं। कल बुधवार तक प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा हो जाएगी।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : अस्पताल से फरार हुआ दुष्कर्म का आरोपी युवक, हड़कंप

उत्तराखंड : 1 करोड़ 30 लाख की ड्रग्स और स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, बाग्लादेश बार्डर से उत्तराखंड तक ऐसे चलता था तस्करी का खेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *