छात्र-छात्राएं अचानक बीमार
सांकेतिक फोटो

✒️ एक छात्र दिल्ली रेफर, आनन-फानन में 03 दिने के लिए स्कूल बंद

✒️ एक्शन मोड में आया स्वास्थ्य विभाग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जनपद के स्याल्दे ब्लॉक अंतर्गत राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में 22 छात्र-छात्राएं अचानक बीमार पड़ जाने से हड़कंप मच गया है। इनमें से एक छात्र की हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया है। इन बीमार पड़े छात्र-छात्राओं में सर्दी-जुखाम के सामान्य लक्षण देखे जा रहे हैं। फिर भी सुरक्षा के लिहाज से स्कूल तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

22 children in the school together in the grip of infection

प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में अध्ययनरत कुल 44 छात्र-छात्राओं में से एकाएक 22 बच्चे सर्दी-जुखाम से ग्रसित हो गए। इसके अलावा उनमें बुखार की शिकायत भी देखी गई। जिसके बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंम मच गया।

Advertisement

जानकारी यह मिल पाई है कि सर्वाधिक छात्र छोटी कक्षाओं के बीमार हैं। कक्षा 07 में कुल 14 बच्चे अचानक संक्रमित हो गए हैं। इधर बताया गया है कि जनरखांण निवासी एक छात्र को उसके परिजन पहले भिकियासैंण स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। इधर स्वास्थ्य विभाग जहां सतर्क हो गया है, वहीं स्कल 03 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अब स्कूल बुधवार को खुलेगा। इधर सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने मामले की पुष्टि की है।

सूत्र बता रहें है कि विगत चार दिन से बच्चों के बीमार पड़ने का सिलसिला चल रहा था। प्रधानाचार्य टीआर टम्टा ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है। गत दिवस चिकित्सकों के एक दल ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच के बाद दवा भी वितरित की।

बेतालेश्वर मंदिर में सुंदरकांड व माघी खिचड़ी, उमड़ी भीड़

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here