महिला वारंटी गिरफ्तार
महिला वारंटी गिरफ्तार

✒️ एनआई एक्ट (बाउंस चेक) का मामला, एसएसपी रचिता जुयाल के सख्त आदेश

अल्मोड़ा। एसएसपी रचिता जुयाल ने न्यायालय से जारी आदेशिकाओं समन, नोटिस व वारंट आदि की शत-प्रतिशत तामीली कर वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये हैं। आदेश के अनुपालन में आज एक महिला वारंटी की गिरफ्तारी हुई है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौ.वा. संख्या- 838/2022 धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित वांरटी ज्योति गुरंग को गिरफ्तार किया। उक्त महिला पल्टन बाजार, अल्मोड़ा निवासी है। आज उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में महिला एसआई हेमा कार्की, कांस्टेबल पल्लवी चौधरी व रीता बगडवाल शामिल रही।

Advertisement

ज्ञात रहे​ कि एनआई एक्ट (Negotiable instruments act 1881) के अनुसार धारा 138 के तहत बाउंस चेक (Bounce check) जारी करना एक आपराधिक अपराध (Criminal offense) है। अगर अदालत में शिकायत दर्ज की जाती है तो कोई व्यक्ति जेल जा सकता है या उसे भारी जुर्माना (Penalty) भरना पड़ सकता है।

अल्मोड़ा का प्रदीप वर्मा जिला बदर

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here