अल्मोड़ा, कोहरे की चपेट में शहर, रात कड़ाके की ठंड, 03 डिग्री तक तापमान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर क्षेत्र सहित संपूर्ण जनपद में सुबह—शाम पड़ रहा कोहरा आफत बन चुका है। कोहरे के चलते जबरदस्त ठंड का अहसास हो…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर क्षेत्र सहित संपूर्ण जनपद में सुबह—शाम पड़ रहा कोहरा आफत बन चुका है। कोहरे के चलते जबरदस्त ठंड का अहसास हो रहा है। ठंड की अचानक वृद्धि हो चुकी है और तापमान गिर रहा है।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में अब कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो गई है। बुधवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे तक जिला मुख्यालय को कोहरे ने अपने आगोश में लिए रखा। सुबह के समय काफी देर तक कोहरा छाए रहने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो गया और दिन भर धूप खिली रही। यह अलग बात थी आज की धूप में पहले की तरह तपिश नहीं थी। फिर भी धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप बढऩे लगा है। कोसी घाटी समेत अन्य इलाकों में अधिकांश दिन सुबह के समय कोहरा छाया रहता है। जिस कारण ठंड में भी अचानक वृद्धि हो गई है। रात्रि के समय पाला गिरने से दिक्कत लगातार बढ़ रही है। बुधवार को अल्मोड़ा का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 03 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *