अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड ने वर्ष 2021-22 में कमाया 579.52 लाख का शुद्ध लाभ

बैंक की 51वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में अध्यक्ष ललित लटवाल ने रखा उपलब्धियों का ब्यौरा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, अल्मोड़ा…


  • बैंक की 51वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में अध्यक्ष ललित लटवाल ने रखा उपलब्धियों का ब्यौरा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, अल्मोड़ा की 51वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आज होटल सुनीता सन सिटी सेंटर, माल रोड अल्मोड़ा के सभागार में भव्यता के साथ संपन्न हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने वचुअल तरीके से प्रतिभाग किया, जबकि विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैंक के अध्यक्ष ललित मोहन सिंह लटवाल ने बैंक की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बैंक को वित्तीय वर्ष 2021-22 में संकलित लाभ 799.27 लाख रूपये तथा शुद्ध लाभ 579.52 लाख रूपये हुआ है। (आगे पढ़ें…)

वचुअली सामान्य निकाय की बैठक का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि जिला सहकारी बैंक की समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि यह बैंक विशेषकर ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में निवास करने वाले कृषकों, दस्तकारों एवं अन्य व्यावसायियों के आर्थिक विकास में सराहनीय योगदान रहा है। उन्होंने बैंक द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय ऋण योजना की जानकारी दी। डा. रावत ने कहा कि बैंक द्वारा शून्य प्रतिशत पर किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक व बैंक समितियों द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निक्षय मित्र के माध्यम से टीबी मरीजों को गोद लिया जा रहा है। (आगे पढ़ें…)

अध्यक्षीय भाषण में बैंक के अध्यक्ष ललित मोहन सिंह लटवाल ने बैंक की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बैंक के प्रतिनिधियों, सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि बैंक निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है। बैंक ने अपने व्यवसाय एवं वित्तीय संसाधनों में निरंतर वृद्धि की है। उन्होंने बताया कि बैंक की निजी पूंजी में वर्ष 2019-20 के सापेक्ष वर्ष 2021-22 में 1090.08 लाख रूपये की वृद्धि हुई है। बैंक व्यवसायिक बैंकों की भांति सीबीएस के अन्तर्गत कार्य कर रहा है। बैंक ने खाताधारकों को कई सुविधाएं प्रदान की हैं। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान जनपद अल्मोडा में शाखा नैनी चैगर्खा, बिन्ता, इकुखेत एवं जनपद बागेश्वर में देवनाई, दफौट में नई शाखाएं खोली हैं। बैंक उपलब्धियों के अनुसार वर्ष 2019-20 को बैंक के कुल निक्षेप 66051.75 लाख रूपये थे, जो कि वर्ष 2021-22 को बढ़कर 78128.88 लाख रूपये तक पहुंच गए। जिसमें वर्ष 2019-20 के सापेक्ष वर्ष 2021-22 में 12077.13 लाख रूपये की वृद्धि हुई है, जो बैंक की सुदृढ़ स्थिति को दर्शाता है। (आगे पढ़ें…)

अध्यक्ष श्री लटवाल ने बताया कि बैंक द्वारा विभिन्न मदों में वर्ष 2021-22 में 18174.62 लाख रूपये का वितरण किया है। बैंक द्वारा विविधीकरण योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रयोजन के लिए ऋण वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कृषकों व दुग्ध उत्पादकों को दी जा रही सुविधाओं का उल्लेख करते हुए यह भी बताया कि बैंक द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, ग्रामीण आवास ऋण सह अनुदान योजना, मुख्यमंत्री मोटर साईकिल योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से भी वित्त पोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा व्यवसाय बढ़ाने के लिए डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद अल्मोड़ा, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल आफीसर्स एसोसिएशन अल्मोड़ा, राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ बागेश्वर/अल्मोड़ा व संबंधित विभागों से अनुबंध किया है, जिसके तहत कर्मचारियों को निर्धारित ऋण सीमा में ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्षों से वसूली में वृद्धि हो रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की समाप्ति पर बैंक की अंश पूंजी 717.74 लाख रूपये, निजी पूंजी 7083.92 लाख रूपये, कार्यशील पूंजी 106075.83 लाख रूपये एवं विनियोजन 66518.29 लाख रूपये हो गई है। उन्होंने बताया कि बैंक को वित्तीय वर्ष 2021-22 में संकलित लाभ 799.27 लाख रूपये तथा शुद्ध लाभ 579.52 लाख रूपये हुआ है। उन्होंने बैंक की प्रगति में सहयोग के लिए प्रतिनिधियों, खाताधारकों एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।(आगे पढ़ें…)

बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, निदेशक नरेन्द्र सिंह, पूर्व बैंक अध्यक्ष पान सिंह मावडी, सचिव/महाप्रबन्धक मनोहर सिंह भण्डारी, उपमहाप्रबन्धक डीएस नपलच्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, संचालक विनीत बिष्ट, रघुवीर सिंह, गणेश सिंह, गोविन्द सिंह, मोहन चैहान, कमला बहुगुणा, अनीला पन्त, मधुबाला, पुष्पा बिष्ट, उप निबन्धक एमएस मर्तोलिया, जिला सहायक निबन्धक बागेश्वर एमएल वर्मा, जिला सहायक निबन्धक दलीप बिष्ट, अनुभाग अधिकारी भूपेन्द्र बिष्ट, श्वेता उपाध्याय, लता तिवारी, संजय गुप्ता, महेन्द्र बिष्ट, सुरेश बोरा, विक्रम बिष्ट, महेन्द्र बिष्ट, भूपाल सिंह समेत कई सदस्य व बैंक कर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *