सरेआम गैस चोरी: भरे गैस सिलेंडरों से खाली सिलेंडर भरता पकड़ा चालक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ारसोई गैस सिलेंडरों में घटतोली की शिकायतें सच प्रतीत होने लगी हैं। इस घटतोली को गैस आपूर्ति करने वाले ट्रकों के चालक अंजाम…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रसोई गैस सिलेंडरों में घटतोली की शिकायतें सच प्रतीत होने लगी हैं। इस घटतोली को गैस आपूर्ति करने वाले ट्रकों के चालक अंजाम दे रहे हैं। जो राह में ही रिफिलर से गैस की चोरी कर बेच देते हैं। ऐसा एक ट्रक चालक आज पुलिस टीम ने रंगेहाथों पकड़ लिया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आज हुआ यूं कि उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा मय पुलिस टीम के चेकिंग पर​ निकले थे। इसी दौरान माल रोड़ उन्होंने संदेह होने पर अल्मोड़ा में डाकघर के पास खड़े कैंटर संख्या UK 04 CA-3106 की चेकिंग की। बताया जा रहा है कि यह वाहन हल्द्वानी से गैस भराकर आपूर्ति के लिए बागेश्वर जा रहा था,​ जिसका चालक अल्मोड़ा में गैस चोरी करते पकड़ा गया।

चेकिंग के दौरान पाया कि वाहन चालक भरे हुए सिलेंडरों से रिफिलर की मदद से थोड़ी-थोड़ी गैस निकालकर अन्य खाली सिलेंडरों को भर रहा था। वाहन में खाली व भरे कुल 239 सिलेण्डर सिलेंडर व एक रिफिलर था। चालक शंकर सिंह दफौटी पुत्र गंगा सिंह दफौटी, निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा को इस अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ थाना कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 285 व 336 भादवि तथा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
सोमेश्वर में एक गिरफ्तार

सोमेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम अमखोली (ताकुला) निवासी भुवन चन्द्र जोशी पुत्र शेखर चन्द्र जोशी को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी भुवन चंद्र जोशी शराब के नशे में शोर शराबा कर शांति भंग करते पकड़ा गया। जिसे ताकुला चौकी प्रभारी सुरेन्द्र रिंगवाल ने पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *