अल्मोड़ा : जिला व्यापार मंडल की शानदार पहल, ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद व्यापारियों को सहायता राशि व राशन का वितरण

धौलछीना/पनुवानौला। व्यापार मण्डल अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों को राशन वितरण की एक शानदार पहल की जा रही…

धौलछीना/पनुवानौला। व्यापार मण्डल अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में आर्थिक रूप से कमजोर व्यापारियों को राशन वितरण की एक शानदार पहल की जा रही है। जिसके तहत सहायता राशि व राशन वितरण का आज दूसरा चरण संपन्न हुआ। जिसमें जिले के पदाधिकारियों ने ग्रामीण इलाकों में बेहद कमजोर आजीविका वाले व्यापारियों की सुध ली। उन्होंने मनियाआगर, तोली, पनुवानौला, आरतोला एंव धौलछीना के जरूरतमन्द व्यापारियों को सूखे भोजन की 45 किट वितरित कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को वर्तमान कोरोना वायरस के बढ़ते जा रहे प्रभाव को देखते हुए केन्द्र एंव राज्य सरकार के दिशा—निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मास्क एवं दस्ताने पहनकर जरूरतमन्दों को सामान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज सामाज में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा आर्थिक मार व्यापारियों को पड़ रही है। उसके बाद भी व्यापारी सरकार के हर दिशा निर्देश का गम्भीरता से पालन कर रहा है। जिला व्यापार मण्डल पूरे जनपद में रोज आजीविका के माध्यम से अपने घर को चला रहे प्रभावित छोटे व्यापारियों को चिन्हित कर उन्हे दैनिक जीवन उपभोग की वस्तुऎं उपलब्ध कराने के लिए भरसक प्रयासरत है। जिसके लिए जिले के पदाधिकारी गम्भीरता से लगातार सम्पर्क कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण जनता से भी बेहद जरूरी वस्तुओं को खरीदने के लिए ग्रामीण कस्बों या नगर में आने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस से बेहद संजीदगी से लड़ना है और सतर्क होकर व्यापारी एवं जनता को बाजार क्षेत्र में प्रवेश कराना है।

उनके साथ जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, पनुवानौला अध्यक्ष गोपाल मेहता, महामंत्री मनीष नेगी, क्षेत्र प्रभारी रवि बनोला, धौलछीना व्यापार मण्डल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, मोहन सिंह जीना, महिपाल सिंह, प्रताप जीना, चन्दन मेहरा, कुन्दन सिंह, महेन्द्र सिंह, विपिन मेहरा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *