अल्मोड़ा : मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित पालिका का रैलापाली वार्ड

✒️ आज तक नहीं बिछी पेयजल और सीवर लाइन ✒️ खराब पड़ी हैं स्ट्रीट लाइटें सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां रैलापाली वार्ड में अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र…

बागनाथ नगरी को ठोस पेयजल योजना की दरकार

✒️ आज तक नहीं बिछी पेयजल और सीवर लाइन

✒️ खराब पड़ी हैं स्ट्रीट लाइटें

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां रैलापाली वार्ड में अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र के वाशिंदे विकास के इस युग में भी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित हैं। आलम यह है कि यहां नियमित पेयजल आपूर्ति तो दूर की बात एक अदद पाइप लाइन तक नहीं बिछी है। सीवर लाइन भी आज तक नहीं बन सकी है। ​स्ट्रीट लाइटें लगा तो दीं, लेकिन खराब होने पर पालिका ने इन्हें बदलने की जहमत नहीं उठाई है। ऐसा यहां के नागरिकों का आरोप है।

दरअसल, आज शुक्रवार को रैलापानी वार्ड के निवासियों ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि उनका यह क्षेत्र नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आता है। यहां निवासरत करीब दस परिवार मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित हैं। स्थानीय निवासी किरन आर्या ने कहा कि उनके क्षेत्र में आज तक पेयजल की व्यवस्था नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की लाइन तक नहीं बिछाई गई है। जिसके अभाव में उन्हें दूरस्त जल स्रोत से पानी ढोकर लाना पड़ता है।

नागरिकों ने बताया कि यहां स्ट्रीट लाइटें काफी समय से खराब हो चुकी हैं, लेकिन पालिका ने उन्हें बदला नहीं है। वहीं, सीवर लाइन भी इलाके में नहीं बिछी है। उन्होंने कहा कि विगत दो सालों से वह पालिका को इस विषय में अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके जवाब में पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा गत 02 जनवरी को बताया गया है कि सीवर लाइन व पानी की व्यवस्था का कार्य पालिका के क्षेत्र में नहीं आता है। इस संबंध में संबंधित विभागों से कई बार पत्राचार किया गया है।

पेयजल व सीवर लाइन पालिका के कार्यक्षेत्र में नहीं, स्ट्रीट लाइट की दर्ज करें शिकायत : पालिकाध्यक्ष

रैलापानी के अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र में व्याप्त सीवर लाइन, पेयजल व स्ट्रीट लाइट के संबंध में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि सीवर लाइन व पेयजल लाइन का काम पालिका का नहीं, जल निगम व जल संस्थान का है। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन जल संस्थान बिछाता है तथा जल संस्थान लाइन के रखरखाव का टैक्स लेता है। स्ट्रीट लाइटों के संबंध में उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा रैलापाली क्षेत्र में भी भी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। खराब होने पर इन्हें समय-समय पर बदला जाता है। उन्होंने कहा कि यदि लाइटें खराब हैं तो क्षेत्रवासियों को पालिका को सूचित करना चाहिए। शिकायत टॉल फ्री नंबर पर भी दर्ज की जा सकती है।

यह 96 पुलिस अधिकारी व कार्मिंक होंगे सम्मानित, देखिये लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *