almora news: द्वाराहाट में आस्था के केंद्र पर धावा, प्राचीन शिवलिंग का ऊपरी भाग ले उड़े चोर, पुलिस ने की अपील

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाद्वाराहाट में आज पूर्वाह्न आस्था के केंद्र महामृत्युंजय मंदिर से अज्ञात चोर प्राचीन शिवलिंग के ऊपरी हिस्से को ही काटकर ले उड़े। यह…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
द्वाराहाट में आज पूर्वाह्न आस्था के केंद्र महामृत्युंजय मंदिर से अज्ञात चोर प्राचीन शिवलिंग के ऊपरी हिस्से को ही काटकर ले उड़े। यह शिवलिंग 11वीं सदी का बजाया जा रहा है। पुलिस मामला पंजीकृत करने के बाद तहकीकात में जुटी है।इस घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस घटना को लेकर धार्मिक उन्माद फैलाने वाली टिप्पणी नहीं करने की अपील लोगों से की है।
जानकारी के अनुसार जिले के द्वाराहाट क्षेत्र में प्रसिद्ध भैरव मंदिर परिसर से चोर शिवलिंग के ऊपरी भाग को काटकर ले गए। मामला तब प्रकाश में आया, जब सुबह भैरव मंदिर में स्थित प्राचीन शिवलिंग गायब मिला। बताया गया है कि यह शिवलिंग 11वीं शताब्दी का है। अंदेशा है, जो भाग काटकर ले जाया गया है, उसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत काफी हो सकती है। एसएसपी पंकज भट्ट ने स्वयं द्वाराहाट जाकर मौका मुआयना किया और मौके पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। इसके बाद वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया।पुलिस का मानना है कि पुरातात्विक महत्व होेने के कारण अधिक लाभ कमाने की नीयत से चोर इसे ले उड़े। पुलिस ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ धारा 379, 427 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी ले लिये हैं और इस फुटेज से प्रकाश में आए संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक देखा जा रहा है। इधर पुलिस ने लोगों से इस घटना को लेकर कोई ऐसी टिप्पणी नहीं करने की अपील की है, जिससे धार्मिक उन्माद फैले या फैलने की आशंका हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *