Breaking: अल्मोड़ा दो दुपहिया सीज, 25—25 हजार का चालान

— दो नाबालिगों का दुपहिया दौड़ाना अभिभावकों पर पड़ा भारी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां दो नाबालिग बच्चों की दुपहिया की सैर उनके अभिभावकों पर भारी पड़…

— दो नाबालिगों का दुपहिया दौड़ाना अभिभावकों पर पड़ा भारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां दो नाबालिग बच्चों की दुपहिया की सैर उनके अभिभावकों पर भारी पड़ गई। पुलिस ने दोनों दुपहिया वाहन सीज तो किए ही, साथ ही इन्हें चला रहे नाबालिगों के अभिभावकों का 25—25 हजार रुपये का चालान कर डाला।

मामला अल्मोड़ा नगर क्षेत्र का है। गत दिवस प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सिंह सामन्त ने वाहन चेकिंग के दौरान कैंट एरिया में स्कूल ड्रेस में एक बालक मोटरसाईकिल यामाहा फेजर संख्या UK—01—9791 चलाते पाया। उसे रोककर चेक किया, तो पता चला कि वाहन चलाने वाला बालक नाबालिग है और उसकी उम्र 15 वर्ष है। इस पर उन्होंने वाहन को सीज कर लिया और चालक बालक के अभिभावक का धारा 199A mv act के तहत 25000 रुपये का कोर्ट चालान किया।

दूसरा मामला शिखर तिराहा माल रोड के पास प्रकाश मे आया। स्कूटी संख्या UK—01C—7713 को रोककर चेक करने पर वाहन चालक नाबालिग निकला। जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष 11 माह होना पता चला। नाबालिग को वाहन चलाने के लिए देने के अपराध में मौके पर ही स्कूटी सीज कर ​ली गई और नाबालिग चालक के अभिभावक का धारा 199A mv act के तहत 25,000 रुपये का कोर्ट चालान किया गया। इसके साथ ही उक्त दोनों अभिभावकों को मौके पर बुलाकर उनके नाबालिगों को उनके सुपुर्द किया गया और काउंसिलिंग कर भविष्य में नाबालिगों को वाहन नहीं देने की हिदायत दी गई।
एसएसपी ने किया सावधान

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों और नाबालिगों को चलाने के लिए वाहन देने पर उनके अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इधर एसएसपी ने फिर अभिभावकों से अपील की है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने दें, क्योंकि नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाना दुर्घटना का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा है कि नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *