Breaking: नशे का जाल बिछाने में लगा अल्मोड़ा का युवक दबोचा

— 83,200 रुपये की स्मैक व इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद— रूद्रपुर से नशा लाकर छोटी पुड़िया में बेचने का धंधा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां पुलिस ने एक…

— 83,200 रुपये की स्मैक व इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद
— रूद्रपुर से नशा लाकर छोटी पुड़िया में बेचने का धंधा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जो स्मैक के धंधे में लिप्त होकर नशे का जाल बिछाने की कोशिश में लगा था। उसे बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग के दौरान 83,200 रुपए की स्मैक के साथ दबोचा।

यहां सीओ आपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व में एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा से मिले सुराग के अनुसार अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग की, तो एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ। इस पर उसकी तलाशी ली गई और इस तलाशी में युवक जलज धामी पुत्र चन्दन सिंह धामी, निवासी सरकार की आली, अल्मोड़ा के कब्जे से 08.32 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत करीब 83,200 रुपए आंकी गई है। युवक के पास से एक इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम ने आरोपी युवक जलज को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

एसओजी प्रभारी सुनील धानिक द्वारा बताया कि गिरफ्तार युवक रुद्रपुर से स्मैक ला रहा था और छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचने के धंधे में लिप्त होकर नशे के जाल फैलाने की कोशिश कर रहा था।पुलिस टीम में बेस चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार, आरक्षी गिरीश चंद्र, वीरेंद्र सिंह व राकेश भट्ट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *