HomeCNE Specialअच्छी खबर : 24 लाख से सुधरेगा पाइंस स्थित अंबेडकर छात्रावास, डीएम...

अच्छी खबर : 24 लाख से सुधरेगा पाइंस स्थित अंबेडकर छात्रावास, डीएम ने दिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश

नैनीताल। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति अम्बेडकर छात्रावास पाइंस नैनीताल में निर्धन व दुर्गम क्षेत्रों में अनुसूचित जाति परिवारों के छात्रों के लिए उच्च शैक्षिक संस्थानों मे गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के लिए अवसर प्रदान करता है। इस संस्थान में दूरस्थ क्षेत्र बेतालघाट, ओखलकांड के छात्रों के अध्ययन हेतु निशुल्क आवासीय तथा भोजन की सुविधा दी जाती हैै। इसमें कुल 48 छात्रों के रहने की व्यवस्था है जो मुख्यतयाः डीएसबी कैम्पस मे अध्ययरत हैं। इस छात्रावास का भवन काफी पुराना होने के कारण जीर्णक्षीर्ण अवस्था में था, छत भी सही अवस्था में नहीं थी, जिसमें बारिश के समय पानी भी टपकता रहता है। इसमें कई छात्रों द्वारा बरसात के पानी को रोकने के लिए पाॅलीथीन लगाकर बचाव किया जा रहा था। छात्रों द्वारा आवश्यक मरम्मत एवं इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल से अनुरोध किया था। इस समस्या को संवेदनशीलता पूर्वक संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी बंसल द्वारा मौजूद वित्तीय वर्ष 2020-21 मे छात्रावास के सुदृढीकरण एवं आवश्यक मरम्मत हेतु 24 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2014 से छात्रावास की मरम्मत का प्रस्ताव जिला योजना मे रखा जा रहा था जिसे स्वीकृति नहीं मिल पाई। बंसल ने छात्रों के अध्ययन में व्यवधान ना हो और वह सुगमता पूर्वक अपनी पढाई कर सकें इसको ध्यान मे रखते हुये तत्काल 24 लाख की धनराशि छात्रावास की मरम्मत के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्गत की है। इस धनराशि से अनुसूचित जाति छात्रवासों, अम्बेडकर छात्रावास पाइंस नैनीताल की जीर्णशीर्ण छत, दीवार एवं शौचालय पिट आदि की मरम्मत के कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये है कि वह आवंटित धनराशि से तत्काल छात्रावास के मरम्मत का कार्य कराना सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments