अल्मोड़ा ब्रेकिंग : खतरे की जद में अगाध आस्था का केंद्र प्राचीन हनुमान मंदिर

⏩ बारिश के बाद पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी दीवार सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा बीते दिनों हुई बारिश के बाद अल्मोड़ा के प्राचीन हनुमान मंदिर की दीवार…

⏩ बारिश के बाद पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी दीवार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

बीते दिनों हुई बारिश के बाद अल्मोड़ा के प्राचीन हनुमान मंदिर की दीवार ढह चुकी है, जिससे मंदिर परिसर को खतरा उत्पन्न हो गया है। यही नहीं क्षतिग्रस्त दीवार का मलबा भी कोतवाली परिसर में गिर गया है, जिससे वहां तैनात पुलिस कर्मियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने विधायक से दीवार के पुर्ननिर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद 10 अक्टूबर की सुबह नगर क्षेत्र के थाना बाजार स्थित हनुमान मंदिर की दीवार ढह गई थी। यह मंदिर काफी प्राचीन है और अगाध आस्था का केंद्र भी है। मंदिर की दीवार गिरने से मंदिर परिसर को खतरा उत्पन्न हो चुका है और यदि दोबारा बारिश होती है तो बड़ा नुकसान भी हो सकता है। इधर स्थानीय नागरिकों ने कहा कि थाना बाजार के हनुमान मंदिर से कुछ फिट की दूरी पर स्थित आधारभूत दिवार ढह जाने के बाद से मलबा कोतवाली परिसर में चला गया है, जिससे पुलिस विभाग को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त दीवार के पुर्ननिर्माण के लिए लगभग 06 लाख का व्यय आयेगा। यह एक सार्वजनिक धार्मिक स्थल है, अतएव विधायक मंदिर की आधारभूत दिवार के पुर्ननिर्माण के लिए लोक हित को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए विधायक निधि से आर्थिक सहायता प्रदान करें। नागरिकों ने कहा कि उक्त मांग को लेकर विधायक को शीघ्र एक ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *