अल्मोड़ा: अनसुनी से पेंशनरों में गुस्सा, बोले—आंदोलन करेंगे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां पेंशनरों ने पेंशन से हुई कटौती वापस दिलाने एवं गोल्डन कार्ड के लिए विकल्प चुनने की व्यवस्था करने की पुरजोर मांग…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां पेंशनरों ने पेंशन से हुई कटौती वापस दिलाने एवं गोल्डन कार्ड के लिए विकल्प चुनने की व्यवस्था करने की पुरजोर मांग उठाई है। इन मांगों के प्रस्ताव यहां गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन की बैठक में पारित किए गए। निर्णय लिया गया है कि यदि मांगों की अनसुनी हुई, तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन की जिला इकाई अल्मोड़ा की मासिक बैठक यहां नगरपालिका सभागार में हुई। बैठक का संचालन करते हुए संगठन के महासचिव हेम चंद्र जोशी ने पेंशनर्स की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान संगठन के सदस्यों ने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड के लिए विकल्प चुनने की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोषागार ने यह व्यवस्था बन्द की है। महासचिव हेमचंद्र जोशी ने कहा कि उत्तराखंड स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन से अवैध रूप से 01 जनवरी 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक तथा 01 जनवरी 22 से 30 सितम्बर 2022 तक धनराशि की एक साथ कटौती की गई है। मांग की गई कि इस कटौती को अविलंब वापस किया जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोकुल सिंह रावत ने कहा कि सभी पेंशनर अपने स्तर से कोषाधिकारी को पूर्ण विवरण के साथ धनराशि वापसी के लिए आवेदन करें। उन्होंने मांग की पेंशन से कटौती शीघ्र वापस नहीं होने पर पेंशनरों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। बैठक में आनन्द सिंह बगडवाल, किशोर चन्द्र जोशी, प्रमोद जोशी, गिरीश चन्द्र जोशी, आनन्द बल्लभ लोहनी, गजेन्द्र सिंह नेगी, चन्द्रशेखर सिंह बनकोटी, डा. जेसी दुर्गापाल, प्रताप सिंह सत्याल, आनन्द बल्लभ जोशी, नरेंद्र प्रसाद आदि कई पेंशनर शामिल रहे।
ये प्रस्ताव हुए पारित

1— गोल्डन कार्ड के लिए विकल्प चुनने की व्यवस्था शीघ्र की जाए।
2— पिछले वर्षों में पेंशन से हुई कटौती को अविलंब वापस किया जाए।
3— जिन पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड का विकल्प नहीं चुना है, उन पेंशनरों के लिए वर्ष 2006 से लागू स्वास्थ्य सुविधा शीघ्र लागू किया जाए।
4— 25 मार्च 2023 को पेंशनर्स की कार्यकारिणी के गठन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *