अल्मोड़ा : गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की मौत पर भड़का आक्रोश, वाल्मिकी समाज व देवभूमि व्यापार मंडल ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत से गुस्साये वाल्मिकी समाज के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत से गुस्साये वाल्मिकी समाज के लोगों ने सिकंदर पवार के नेतृत्व में यहां मुख्य बाजार स्थित बाटा चौक पर मृतका को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर देवभूमि व्यापार मंडल की ओर से भी इस क्रूर कांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की गई। आज वाल्मिकी समाज के लोग बाटा चौराहे पर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने कैंडल जलाकर मृतका को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव में 19 साल की एक दलित युवती के साथ यह घिनौनी वारदात 14 सितम्बर को तब घटी थी, जब युवती पशुओं का चारा लेने के लिए अपनी मां के साथ खेत पर गयी थी। आरोप है कि गांव के ही चार दरिदों ने उसे एक खेत में खींचकर गैंग रेप का शिकार बना डाला और हमला करके उसे जान से मारने की कोशिश की गई। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। हालत बिगड़ता देख उसे सफदरजंग रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इधर आज अल्मोड़ा में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वाल्मिकी समाज के साथ देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *