यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत

नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है, इसी बीच भारत के लिए एक और दुखद खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स…

नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है, इसी बीच भारत के लिए एक और दुखद खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक और भारतीय का मौत हो गई है। जान गंवाने वाला 22 वर्षीय शख्स चंदन जिंदल पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। और वह विनितसिया नेशनल पाइरोगोव, मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विन्नित्सिया यूक्रेन में पढ़ रहे था।

हालांकि, उसकी मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है। वह यूक्रेन की विनित्सिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में भर्ती था। ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वह आईसीयू में एडमिट था। इलाज के दौरान उनकी बुधवार को मौत हो गई। यूक्रेन में यह लगातार दूसरे भारतीय की मौत है।

इससे पहले मंगलवार को कर्नाटक के रहने वाले नवीन की खारकीव में गोलीबारी के दौरान मौत हुई थी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके इसकी पुष्टि की थी। यूक्रेन पर रूस के हमले के छठे दिन मारा गया भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के हावेरी के चालागेरी का रहने वाला था। नवीन खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह अपने अपार्टमेंट से स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी रूस के हमले की वजह से लगी आग की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी ट्वीट करके नवीन की मौत पर दुख जताया था।

हल्द्वानी : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने दर्ज कराया पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा

यहां तो गजब हो गया – दो बच्चे की मां को हुआ 22 वर्षीय युवक से प्यार, करने लगी शादी की जिद

हरिद्वार : राजकीय किशोर गृह से तीन बाल अपराधी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *