रेलवे अपडेट: सूरत से 1296 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई एक और ट्रेन, कल डेढ़ बजे पहुंचे लालकुआं स्टेशन

हल्द्वानी। सूरत से उत्तराखंड के लालकुआं प्रवासी नागरिकों को लेकर आ रही एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 09187 सूरत से लालकुआं के लिए रवाना…

हल्द्वानी। सूरत से उत्तराखंड के लालकुआं प्रवासी नागरिकों को लेकर आ रही एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 09187 सूरत से लालकुआं के लिए रवाना हा गई है। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 7 मिनट विलंब से सूरत के प्लेटफार्म नंबर 3 से रवाना हुई। ट्रेन में 22 कोच जुड़े हैं जिनमें 1296 प्रवासी सवारी कर रहे हैं। ट्रेन के कल सोमवार दिन में डेढ बजे लालकुआं पहुंचने की संभावना है। गुजरात प्रांत में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को लाने के लिए सूरत से लालकुआं के लिए एक विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज शाम 4:37 बजे सूरत से रवाना हुई। यह विशेष ट्रेन दूसरे दिन 1301 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सोमवार को दिन में डेढ बजे लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *