मोटाहल्दू न्यूज : गौलापार, बरेली रोड़ सहित एक दर्जन प्रधानों ने निकाली भड़ास, ग्राम प्रधान संगठन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर

विक्की पाठकमोटाहल्दू। ग्राम प्रधान संगठन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है विगत दिनों हुए घटनाक्रम से बरेली रोड, गौलापार, चोरगलिया, व रामपुर रोड क्षेत्र के…

विक्की पाठक
मोटाहल्दू।
ग्राम प्रधान संगठन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है विगत दिनों हुए घटनाक्रम से बरेली रोड, गौलापार, चोरगलिया, व रामपुर रोड क्षेत्र के ग्राम प्रधान अपने ही संगठन के खिलाफ नजर आ रहे है।

आज हल्दूचौड़ क्षेत्र के डूंगरपुर पंचायत भवन सभागार में हल्द्वानी ब्लाक के एक दर्जन प्रधान एकत्र हुए और उन्होंने ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रुक्मणि नेगी के सामने जमकर अपनी भड़ास निकाली पंचायत के विकास कार्यो को कराने में आ रही दिक्कतों के साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। और संगठन अध्यक्ष ने सभी की बाते सुनी भी और अंत के कुछ शवालो का जबाब देते हुए अध्यक्ष द्वारा बीच बैठक से चले जाना जैसे कि बैठक का बहिष्कार करना प्रतीत हुआ।

दरअसल बात यह है कि विगत दिनों हल्दूचौड़ में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमे चुनिंदा ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संगठन का बैनर इस्तेमाल करते हुए आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर का सम्मान किया था जो अन्य ग्राम प्रधानों को राश नहीं आया और उन्होंने सम्मान समारोह में अन्य ग्राम प्रधानों को बुलाए ना जाने पर सम्मान समारोह का विरोध करना शुरु कर दिया।

वहीं आज हुई बैठक में किशनपुर सकुलिया बकुलिया के ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी को ग्राम प्रधानों का संरक्षक मनोनीत करने को लेकर चर्चा की गई जोशी की योग्यता, कार्यकुशलता व सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया गया तथा उनके मार्गदर्शन में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई, इस पर लगभग 1 दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने सहमति बनाई लेकिन ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम आयोजित कराने के बाद ही विपिन चंद्र जोशी के नाम की संरक्षक को लेकर घोषणा की जाएगी, इस पर भी प्रधानों ने सवाल किया और उन्होंने कहा कि जब ग्राम प्रधान संगठन के सचिव उपाध्यक्ष उप सचिव का चुनाव एक बंद कमरे के अंदर चुनिंदा ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में हो सकता है तो संगरक्षक को ना बनाया जाना तर्कसंगत नहीं है।

इस दौरान ग्राम प्रधान मीना भट्ट, सीमा पाठक, हेमा जोशी, कंचन राणा, शंकर जोशी, रमेश चंद्र जोशी, ललित सनवाल, दिनेश आर्य, प्रकाश पांडे, किशोर चुफाल, विनय परगाई, ललित नेगी, संजय राणा, कीर्ति पाठक भाष्कर भट्ट, रोहित बिष्ट, पूरन जोशी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

हल्द्वानी के उषा हत्याकांड की पूरी कहानी, तेज्पल नेगी की जुबानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *