अल्मोड़ा। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला पूर्ति अधिकारी सीमा विश्वकर्मा ने कल रविवार को बिकने वाली फल—सब्जी की रेट लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि सब्जियों के दाम में कोई बहुत बड़ा अंतर तो नही, लेकिन आलू, प्याज, टमाटर, गोभी, मटर, बैंगन, खीरा जैसी सब्जी—सलाद की कीमत 25 से 35 प्रति किग्रा हैं। अतएव आम उपभोक्ताओं के लिए खरीदने योग्य हैं। इसके इतर भिंडी 70 से 80 रूपये किलो रहेगी। वहीं लहूसुन—अदरख की कीमत तो ऊपर ही रहती है, लेकिन यह अति आवश्यकीय सब्जियों में नही है। सेब—अनार तो रोज ही पहुंच से बाहर हैं। नीचे देखिये कल 19 अप्रैल के लिए निर्धारित फल—सब्जियों की रेट लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here