Ranikhet News : एरोली एकादस ने जीता जय गोलू देव क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल, 95 रन के भारी अंतर से दर्ज की जीत

CNE REPORTER, RANIKHET यहां पंत कोटली में चल रहे जय गोलू देव् क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला ग्राम ऐरोली एकादस ने जीता। रविवार को पन्त…

CNE REPORTER, RANIKHET

यहां पंत कोटली में चल रहे जय गोलू देव् क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाइनल मुकाबला ग्राम ऐरोली एकादस ने जीता। रविवार को पन्त कोटली का ऐरोली एकादस के साथ रोमांचकारी मैच हुआ। जिसमें ऐरोली एकादस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 18 ओवर में 135 रन बनाये। इसके जवाब में पन्त कोटली की टीम ने 41 रन बना कर आल आउट हो गयी। 95 रन से एरोली की टीम विजय रही। यहां ये बता दें की समय—समय पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सिंह कुवार्बी का विशेष सहयोग रहता है। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए उनके द्वारा विशेष मदद की जाती है। इस अवसर पर श्री कुवार्बी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, जरूरत है तो बस इनको निखारने की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि एक दिन वह प्रादेशिक व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष किशन जलाल, पूर्व प्रधान जगदीश बिष्ट, चन्द्र शेखर, हरीश भगत, योगेश जलाल, कमलेश रावत, उमेश पन्त, भुवन पन्त, पूरन रावत आदि खेल प्रेमी उपस्थ्ति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *