HomeBreaking Newsकिच्छा ब्रेकिंग : पीलीभीत से तस्करी करने आया हथियारों का तस्कर पुलभट्टा...

किच्छा ब्रेकिंग : पीलीभीत से तस्करी करने आया हथियारों का तस्कर पुलभट्टा से गिरफ्तार, सात तमंचे व कारतूस बरामद

रूद्रपुर। उत्तराखंड एसटीएफ ने अवैध असलहों के जखीरे के साथ एक हथियारों के बड़े तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया तस्कर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला है। वह अवैध हथियारों की खेप लेकर उधमसिंह नगर में आया हुआ था। उसक पास से कुल 7 तमंचे व चार जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। उसकी बाई भी एसटीएफ ने सीज कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा क्षेत्र में एक अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर हथियारों की डिलीवरी करने के लिए आ रहा है। सूचना पर एसटीएफ की कुमॉऊ यूनिट सतर्क हो गई। प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में युनिट व पुलभट्टा पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाल लिया। टीम ने हथियार तस्कर उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले के ग्राम गौनेरी दान निवासी विरेन्द्र पाल पुत्र उमाचरण को गिरफ्तार कर लिया। उसकी उम्र 47 वर्ष बताई जा रही है। वह फिलहाल खुरपिया फार्म, नाले के पास किच्छा में रह रहा था। उसके पास से पुलिस को 15 बोर के 4 तमंचे, व इनके दो जिंदा कारतूस तथा 12 बोर के 3 तमंचे व उनके दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। उसकी बाइक UP26 ।AF-5771 हीरो डीलक्स को भी सज कर दिया गया है। उसके खिलाफ थाना पुलभट्टा में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments