अल्मोड़ा : शुरू हुआ आर्मी—पुलिस भर्ती प्रशिक्षण शिविर, प्रतिभागियों में गजब उत्साह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में तीन दिवसीय पुलिस व आर्मी भर्ती प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। शिविर में प्रथम दिवस ग्रामीण…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में तीन दिवसीय पुलिस व आर्मी भर्ती प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। शिविर में प्रथम दिवस ग्रामीण क्षेत्रों के 80 लड़के—लड़कियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। शुभारंभ मुख्य अतिथि दन्या थाना की उप निरीक्षक मीना आर्या ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप निरीक्षक मीना आर्या ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से युवाओं को भर्ती की तकनीकी जानकारी मिलती है जो भर्ती में सफल होने के लिए आवश्यक है। उन्होंने पुलिस भर्ती के तहत महिलाओं को रस्सी कूद, बॉल थ्रो आदि बारीकियों की जानकारी भी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समय इस तरह के मार्ग दर्शन का अभाव था, किंतु इस कार्यक्रम से अभाव को दूर किया जा सकता है। यह कार्यक्रम एक सार्थक पहल है। आगामी समय में इसके अच्छे परिणाम होंगे। खासकर लड़कियों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़—चढ़ कर हिस्सा लेने की भी उन्होंने अपील की।

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन 1600 मीटर दौड़, लंबी कूद, विम आदि प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने बच्चों का साक्षात्कार भी लिया। उनका शारीरिक व मानसिक विकास करने की कोशिश की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शिक्षक योगेंद्र रावत ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप निरीक्षक मीना आर्या के अलावा प्रशिक्षक भूतपूर्व सैनिक गोपाल नेगी, प्रकाश मिश्रा, मूलचंद कोरी, दीपक नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष बिष्ट, मनोज कुमार, एसएमसी अध्यक्ष महेश राम, ग्राम प्रधान भीम राम, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश राम, कांस्टेबल सुरेंद्र नेगी, प्रकाश नगरकोटी, कुंदन लाल, अरविंद, प्रेम आर्या आदि तमाम लोग उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पहले दिन 80 लड़के व लड़कियों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।

नई पहल: प्रयास रंग लाए, तो ‘सिसूण’ देगा पहाड़ में रोजगार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *