शातिर रिजवान सहित 03 चढ़े पुलिस के हत्थे, 207 नशीले इंजेक्शन बरामद

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। इस बार टीम ने भारी मात्रा में…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

बनभूलपुरा थाना पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ फिर एक बड़ी कार्रवाई की है। इस बार टीम ने भारी मात्रा में कुल 207 नशे के इंजेक्शनों के साथ 03 शातिर सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा-निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह व सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई हुई है। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित अलग-अलग पुलिस टीम द्वारा गत दिवस थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान अवैध नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

⏩ गिरफ्तार किये गये तस्करों में रिजवान उर्फ बाबू 28 साल पुत्र राशिद मियां निवासी इन्द्रानगर काबुल का बगीचा थाना बनभूलपुरा, नैनीताल को 50 अदद इन्जेक्शन BUPRENORPHINE व 52 अदद इन्जेक्शन PHENIRAMINE MALEATE इन्जेक्शन सहित कुल 102 अदद नशीले इन्जैक्शनों के साथ आंवला गेट तिराहे से 20 मीटर तीनपानी की तरफ वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ धारा-8/22 एन.डी.पी.एस. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बता दें कि रिजवान उर्फ बाबू शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी थाना बनभूलपुरा से चोरी वाहन चोरी में जेल जा चुका है। इसका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है।

⏩ इसके अलावा ललित थापा पुत्र खड़क सिंह थापा निवासी गौलापार बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र-20 वर्ष के कब्जे से 18 अदद BUPRENORPHINE व 25 अदद AVIL PHENIRAMINE बरामद हुआ।

⏩ आशीष उर्फ लल्ला पुत्र राजा राम निवासी जवाहरनगर जाम फैक्ट्री के पीछे थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, उम्र-22 वर्ष के कब्जे से 40 अदद इन्जेक्शन BUPRENORPHINE व 22 अदद AVIL PHENIRAMINE इन्जेक्शनों सहित कुल 105 अदद नशीले इन्जेक्शन मिले। इन्हें वोल्गा होटल के पीछे रेलवे आवासीय परिसर को जाने वाले मार्ग पर सडक पुख्ता वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरूद्व थाना बनभूलपुरा पर धारा-8/22 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पहली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक विरेन्द्र चन्द्र, कांस्टेबल जीवन गिरी व अमनदीप सिंह तथा दूसरी टीम में भी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल इमदाद हुसैन, हरीश रावत व मुन्ना सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *