सावधान ! अपने मोबाइल से तुरंत डिलीट कर दीजिए यह खतरनाक ऐप्स

👉 गूगल ने किया सतर्क, दर्जन भर से अधिक ऐप्स play store से हटाये 👉 कई 20 मिलियन से भी ज्यादा बार हो चुके हैं…

👉 गूगल ने किया सतर्क, दर्जन भर से अधिक ऐप्स play store से हटाये

👉 कई 20 मिलियन से भी ज्यादा बार हो चुके हैं डाउनलोड

Google Play Store Fraud and Dangerous Apps

Delete these dangerous apps of play store immediately

CNE REPORT

यदि आप भी बिना सोचे-समझे प्ले स्टोर (Google Play Store) से कोई ऐप्स (Apps) अपने मोबाइल पर डाउनलोउ कर देते हैं, तो सावधान हो जाइये। गूगल ने अपनी जांच में पाया है कि बहुत से ऐप्स हैं, जो न केवल आपकी निजता पर हमला करते हैं, बल्कि आपके महंगे मोबाइल के साफ्टवेयर को भी बर्बाद कर सकते हैं। गूगल ने इस बीच 13 प्ले स्टोर ऐप्स को हटा दिया है। इनमें से कई के तो 20 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुके हैं। यदि इनमें से कोई ऐप आपके फोन मे है तो सुरक्षा के लिहाज से उन्हें तुरंत डिलीट कर दीजिए।

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्टस के अनुसार Google ने 13 ऐप्स को Play Store से हटा दिया है। इनमें से कई तो ऐसे हैं, जो 20 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किये जा चुके हैं। गूगल ने अपनी जांच में पाया गया कि इन ऐप्स में बहुत सी ऐसी खामियां हैं, जिससे मोबाइल को खासा नुकसान पहुंच सकता है।

जांच में यह बात सामने आई कि प्ले स्टोर में ऐसे बहुत से ऐप्स हैं, जिनको डाउनलोड करने के बाद मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होने लगती है। यह ऐप्स मोबाइल डेटा का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और यह उपभोक्ता की सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। यानी कुछ ऐप्स ऐसे हैं, जो आपके प्राइवेट डेटा को भी चुरा सकते हैं।

बता दें कि McAfee Mobile Research Team के एक विशेषज्ञ ने हाल में ऐसे कई ऐप्स को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी। जिस पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए गूगल ने इन malicious apps को google play store से तत्काल हटा दिया है। रिसर्च में यह बात सामने आई है कि यह ऐप्स बैकग्राउंड में लगातार चल रहे थे और धोखाधड़ी की श्रेणी में आते हैं। गूगल टीम ने पहचान हो जाने के बाद 13 खतरनाक ऐप्स को प्ले स्टोर से बाहर कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि गूगल को प्ले स्टोर पर कुछ तो ऐसे खतरनाक ऐप्स भी मिले हैं, जो डाउनलोड होने के बाद यूजर्स के मैसेज को पढ़ सकते हैं और उन्हें प्रीमियम सर्विस के लिए बिना कोई सूचना दिये subscribe कर सकते हैं। इन ऐप्स में Autolycos नाम का मैलवेयर भी मौजूद मिला है।

एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसी मालवेयर ऐप्स भी हैं, जो Android users की बैंक संबंधी डिटेल पर ही हमला करते हैं। इन ऐप्स के जरिये यूजर्स की बैंकिंग डिटेल, जैसे PINs, Passwords और बाकी online banking से जुडी information leak हो जाती है।

यहां देखिये कुछ खतरनाक ऐप्स की सूची, इनमें से एक भी आपने किया है डाउनलोड तो तुरंत करें डिलीट –

😨 High Speed Camera

😨 ​Smart Task ​

😨 Flashlight+

😨 ​Memo calendar

😨 ​English-Korean Dictionary

😨 BusanBus ​

😨 Quick Notes

😨 ​Smart Currency Converter

😨 ​Joycode

😨 ​EzDica

😨 ​Instagram Profile Downloader

😨 ​Ez Notes

😨 Image Vault – Hide Images

😨 Call Recorder APK (com.caduta.aisevsk)

😨 Rooster VPN (com.vpntool.androidweb)

😨 Super Cleaner- hyper & smart (com.j2ca.callrecorder)

😨 Document Scanner – PDF Creator (com.codeword.docscann)

😨 Universal Saver Pro (com.virtualapps.universalsaver)

😨 Eagle photo editor (com.techmediapro.photoediting)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *