अयोध्या ब्रेकिंग : स्टॉक कम मिलने पर शराब की दुकान सीज

पीयूस मिश्रा अयोध्या। शराब की दुकान में स्टाक चेक करने के अभियान के अनतर्गत शहर की एक दुकान में स्टाक में अन्तर पाया गया। दुकान…

माल रोड में रपटी तज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

पीयूस मिश्रा

अयोध्या। शराब की दुकान में स्टाक चेक करने के अभियान के अनतर्गत शहर की एक दुकान में स्टाक में अन्तर पाया गया। दुकान में 10 फुल बोतल में,12 हाफ 32 कवाटर में अन्तर पाया गया । अलका टावर के सामने रिकाबगंज शराब की दुकान की सीज कर दी गई है। दुकान सुरेन्द् के नाम पर छूटी थी। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

इसासे पहले की खबर

अयोध्या ब्रेकिंग : सशर्त खुलेंगे ईंट भट्टे , शराब की दुकानों का स्टॉक चेक करने का अभियान शुरू

अयोध्या।जिला प्रशासन ने ईंट भट्टों से ईंटे बेचे जाने की इज़ाजत दे दे है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने व रोज़गार उपलब्ध कराने हेतु निर्माण की गतिविधियों को क्रमशः प्रारम्भ करने हेतु ईंट भट्ठों से ईंटों की बिक्री की अनुमति दी गई है। लेकिनसोशल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना से बचाव के उपाय करना भट्ट स्वामियों को आवश्यक होगा।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
FTYwl1FqGnrLIxCmiP9RHe

इसके अलावा, जनपद की सभी शराब की दुकानों का स्टॉक चेक होगा । जिला प्रशासन ने इसके लिये कार्रवाई शुरू कर दी है। स्टॉक में डिफरेंस पाए जाने पर शराब की दुकानें सीज की जाएगी ।रिकबगंज के शराब की दुकान से इस अभियान की शुरूआत हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया आबकारी विभाग के साथ स्टॉक चेक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *