बागेश्वर । लॉक डाऊन से पहले घर लौटे एक प्रवासी युवक को उसके ही बड़े भाई ने मार मार कर अधमरा कर दिया। युवक इस समय सीएचसी कान्डा में भर्ती है और उसके सिर पर दो चार नहीं पूरे 25 टांके आये हैं।
इस प्रवासी युवक का नाम ललित प्रसाद है। वह कान्डा के गांव कांडेकन्याल का रहने वाला है। अस्पताल में पुलिस भी पहुची उसकी सारी कहानी सुनी और सुबह थाने में तहरीर देने की बात कह कर लौट गई।
ललित के अनुसार लॉक डाउन से पहले नोएडा में जॉब करता था। प्रवासी युवक ने आरोप लगाते हुये बताया कि माता पिता बहुत पहले ही गुजर गये थे । तब से भाई आये दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है। रोज रोज के प्रताड़ना से तंग आ कर बीवी बच्चे भी छोड़ कर चले गये। कल रात भी 2बजे उसने मुझे मार मार कर अधमरा कर दिया। उसने जैसे तैसे जान बचा कर 108 को फ़ोन किया। तब वह हॉस्पिटल में आया। ललित की सुध लेने सुबह से कोई नहीं आया।
प्रभारी चिकित्साधीक्षक सीएचसी कांडा डॉ हरीश पोखरिया ने बताया कि ललित प्रसाद ज़ब हॉस्पिटल आया तो उसकी हालत गंभीर थी। सर पर गहरी चोट थी। उसके सीर की जांच के लिए कल उसे बागेश्वर भेजा जायेगा।
बागेश्वर ब्रेकिंग : बड़े भाई ने मार-मार कर अधमरा कर दिया प्रवासी छोटा भाई
RELATED ARTICLES