बागेश्वर। सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक, गलत संदेश पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटेरिंग के दौरान सुनील सिंह नेगी पुत्र चन्दन सिंह, निवासी बन्तोली, गरूड़ व विनोद कुमार सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी- बन्तोली, गरूड़ द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष पंकज जोशी, बैजनाथ द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना बैजनाथ में धारा- 188/153(क) भा0द0वि0 व 54 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक व गलत सूचनाएं पोस्ट कर अफवाहें ना फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बागेश्वर न्यूज : सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने पर थाना बैजनाथ में दो पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES