काम की खबर : दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय से निपटाएं अपने काम

नई दिल्ली। बैंकों में साल के आखिरी महीने यानि दिसंबर में 14 दिनों की छुट्टी रहेंगी। त्योहारों और वीकली ऑफ के चलते बैंक में छुट्टियां…

नई दिल्ली। बैंकों में साल के आखिरी महीने यानि दिसंबर में 14 दिनों की छुट्टी रहेंगी। त्योहारों और वीकली ऑफ के चलते बैंक में छुट्टियां रहेंगी। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में होंगी। यानी 14 दिन देश के सभी बैंकों में छुट्टियां नहीं रहेंगी। स्थानीय पर्व के आधार पर अलग-अलग राज्यों में बैंक में छुट्टी रहेगी। अगर आप अगले महीने बैंक से जुड़े किसी काम को निपटाना चाहते हैं तो इससे पहले यह जान लेना बेहतर होगा कि किन-किन दिनों पर बैंक में छुट्टी रहेंगी।

दिसंबर महीने में छुट्टी की शुरुआत 3 तारीख से होगी। इस दिन कनकदास जयंती/फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर है। इसके बाद 6 तारीख को रविवार के दिन साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

12 तारीख को दूसरा शनिवार है तो इस दिन भी साप्ताहिक अवकाश के चलते छुट्टी होगी। इसके अगले ही दिन 13 दिसंबर रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। 17 को लॉसोन्ग पर्व, 18 को डेथ एनिवर्सरी यू सो सो थम, 19 को गोवा लिबरेशन डे है। इसके बाद 20 तारीख को रविवार साप्ताहिक अवकाश है।

24 क्रिसमस फेस्टिवल और 25 को क्रिसमस की छुट्टी है। 26 को चौथे शनिवार का साप्ताहिक अवकाश और 27 को रविवार साप्ताहिक अवकाश है। 30 तारीख को यु कीअंग नांगबाह और 31 दिसंबर को इयर्स ईव है।

PNB ग्राहकों के लिए 1 दिसंबर से बदल जाएगा ATM से पैसे निकालने का तरीका

दिसंबर में कुल 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

3 दिसंबर 2020: गुरुवार (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier)
6 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 दिसंबर 2020: शनिवार (Pa-Togan Nengminza Sangma-दूसरा शनिवार)
13 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 दिसंबर 2020: गुरुवार (Losoong/Namsoong)
18 दिसंबर 2020: शुक्रवार (Death Anniversary of U SoSo Tham/Losoong/Namsoong)
19 दिसंबर 2020: शनिवार (Goa Liberation Day)
20 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर 2020: गुरुवार (Christmas Festival)
25 दिसंबर 2020: शुक्रवार (Christmas)
26 दिसंबर 2020: शनिवार (Christmas Festival-चौथा शनिवार)
27 दिसंबर 2020: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
30 दिसंबर 2020: बुधवार (U Kiang Nangbah)
31 दिसंबर 2020: गुरुवार (Year’s Eve)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *