HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : बेला तोलिया व प्रमोद सिंह तोलिया ने किया उषा फैब्रिकेटर...

हल्द्वानी : बेला तोलिया व प्रमोद सिंह तोलिया ने किया उषा फैब्रिकेटर का उद्घाटन

हल्द्वानी। आज जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद सिंह तोलिया ने लोरियासाल तल्ला निकट ब्लॉक ऑफिस के पास राजकुमार के नवीन प्रतिष्ठान उषा फैब्रिकेटर का उद्घाटन किया। राजकुमार ने बताया कि वह यूपीवीसी (UPVC) दरवाजों व खिड़कियों को बनाने की फैक्ट्री है। यह उत्पादन उच्च गुणवत्ता वाले होते हैं जिसमें लकड़ी के मुकाबले अत्यधिक मजबूती तथा दीमक आदि का प्रकोप भी नहीं होता है।

बेला तोलिया ने कहा कि इस प्रकार के भवन निर्माण के उत्पादों से वनों को दोहन में भी कमी होती है तथा वनों के संरक्षण के प्रति इस प्रकार के उत्पादक उत्पाद काफी प्रचलन में है और लोगों को वनों को बचाने के लिए इस प्रकार के इमारती वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए, बेला तोलिया ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

प्रमोद तोलिया ने इस प्रतिष्ठान के उद्घाटन के अवसर पर फर्म स्वामी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के दरवाजे व खिड़कियों में धूप और बरसात का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। कार्यक्रम में उपस्थित विजय कुमार, कपिल कुमार, विपुल कुमार, खीम सिंह सामंत, यतेंद्र सुयाल, चंदन सिंह रैक्वल, मनजीत सिंह बिष्ट, हरीश चौहान, अंकित तोलिया, वीरेंद्र खाती, मोहन पपने एवं हरि शंकर पांडे आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments