Big Breaking : सावधान, पांच राज्यों में पहुंचने वाला है चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ! अगले 12 घंटे बहुत अहम, सरकारों ने एनडीआरएफ को किया मुस्तैद

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग से आने वाले 12 घंटे पांच राज्यों के लिए बहुत अहम हो सकते हैं। यहां ‘ताउते’ नाम का यह चक्रवाती…

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग से आने वाले 12 घंटे पांच राज्यों के लिए बहुत अहम हो सकते हैं। यहां ‘ताउते’ नाम का यह चक्रवाती तूफान भीषण रूप धारण कर सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि कि मंगलवार को अपराह्न साइक्लोन पोरबंदर तथा नालिया के बीच गुजरात तट से टकराने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक यह इस समय पूर्वी-मध्य तथा दक्षिण-पूर्व अरब सागर में मौजूद है और पिछले छह घंटों से 11 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है। यह सुबह साढ़े आठ बजे पूर्वी-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आसपास के 12.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.5 डिग्री पूर्वी देशांतर में अमिनी दिवि से लगभग 190 किलो मीटर उत्तर-पश्चिमोत्तर में, गोवा के पंजिम से 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, वेरावल (गुजरात) 930 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व और कराची (पाकिस्तान) से 1020 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में स्थित है।  मौसम विभाग का अनुमान है कि तट से टकराते समय चक्रवात की रफ्तार 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। 

अब Home isolation में रहने वालों की रोज खैरियत पूछेंगे काउंसलर, जारी हुआ नया आदेश, पढ़िये पूरी ख़बर…..

मौसम विभाग ने कहा, “इसके अगले छह घंटों के दौरान ‘भीषण चक्रवाती तूफान’ और बाद के 12 घंटों के दौरान ‘अति भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने की संभावना है।

इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर/शाम के आसपास पोरबंदर और नलिया के बीच गुजरात तट को पार करने की बहुत आसार हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात और दीव तटों को चक्रवात की निगरानी में रखा गया है। यह इस साल का पहला चक्रवाती तूफान है।

बड़ी ख़बर : जनता जाये भाड़ में, साहेब वी.आई.पी. हैं, इनके Office में आकर करो वैक्सीनेशन, सांसद ने Office बुलवाई वैक्सीनेशन टीम

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की 50 से अधिक टीमों को पांच राज्यों-केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने तथा राहत एवं बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है।

संबंधित राज्यों ने तटीय भागों में राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को भी तैनात किया है।

काम की ख़बर : ऐसे बचें Corona infection से, करें इन Medicines का सेवन

इन राज्यों के विभिन्न हिस्सों में रेड तथा ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। लक्षद्वीप के निचले इलाकों में बाढ़ आने की अनुमान है। मछुआरों को मंगलवार तक अरब सागर में नहीं जाने को कहा गया है, जबकि पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी और नौसैनिक अभियानों के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय जिलों में रविवार तक बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन होने के आसार हैं। मंगलवार और बुधवार को गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ में बारिश होने का अनुमान है।

भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम तूफान से उत्पन्न होने वाली स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

Breaking News : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भाई असीम की कोरोना से मौत

Almora : अल्मोड़ा में स्कूल शिक्षिका सहित चार की मौत

उत्तराखंड : अस्पताल ने नही दी कोरोना से 65 मरीजों की मौत की जानकारी, 19 दिन बाद हुआ खुलासा, हड़​कंप

Uttarakhand – चार धाम यात्रा : आज सुबह गंगोत्री धाम के कपाट खुले

JOb Alert : SBI में 5327 पदों पर बंपर भर्ती, वेतन 7, 900 रुपए से 47,920 मासिक, जल्दी कीजिए Apply करने के सिर्फ दो दिन शेष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *