अल्मोड़ा ब्रेकिंग : दुकानों में एक्सपायरी सामान बेचने वालों की खैर नहीं, जारी हुए आदेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा बाजार में एक्सपायरी वस्तु नहीं बेची जायें। आवश्यकता है कि जहां इस तरह की कोई भी सम्भावना है उन क्षेत्रों में लगातार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

बाजार में एक्सपायरी वस्तु नहीं बेची जायें। आवश्यकता है कि जहां इस तरह की कोई भी सम्भावना है उन क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जाये। खास तौर पर त्योहारों के सीजन में एक्सपायरी वस्तुओं की जांच हेतु निरीक्षण करें। यह निर्देश आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ऑनलाइन एप के माध्यम से हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को जारी किये।

दरअसल, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में व जनपद न्यायधीश के मार्ग निर्देशन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह एवं ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट के साथ एक मीट एप द्वारा बाजारों में बिक रहे एक्सपायरी दवा व खाद्य सामग्री पर रोक लगाने व विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बंध में ऑनलाइन बैठक की गई।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि सुदूर क्षेत्रों के लोगों के जागरुक व सतर्क न होने के कारण उन स्थानों पर एक्सपायरी वस्तुओं व दवा की बिक्री की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे में उन क्षेत्रो में लगातार अभियान चलाया जाये, तभी इसे रोका जा सकता है। वर्तमान में त्योहारों का समय है जिस कारण अधिक से अधिक निरीक्षण किये जाये।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उनसे कहा गया कि वे लोग दुकानों में जाकर यह देखें कि कोई दुकानदार एक्सपायरी सामान या दवा तो बेचनहीं रहा। अगर कोई दुकानदार ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। उन्हें यह भी बताया गया कि वे पी.एलवी की इस कार्य में सहायता ले सकते हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी व ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में उनके द्वारा सयुंक्त और एकल निरीक्षण भी किया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि 20 सितंबर, 2021 से 16 अक्टूर, 2021 तक किये गये निरीक्षण में 5 दुकानों में एक्सपायर सामान मिले हैं, उनको नोटिस जारी किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *