बिग ​ब्रेकिंग : बागेश्वर में मां व तीन बच्चों के शव मिले, मुखिया गायब

— किराए के कमरे में पड़े थे चारों शव, पुलिस ने कब्जे में लिये सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर नगर के मंडलसेरा क्षेत्र के करीब जोशी…

बड़ी खबर : उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट की 70 विधानसभाओं में पड़ा इतने प्रतिशत मतदान

— किराए के कमरे में पड़े थे चारों शव, पुलिस ने कब्जे में लिये

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर नगर के मंडलसेरा क्षेत्र के करीब जोशी गांव से एक दिल को झकझोर देने वाली दु:खद एवं संदिग्ध खबर प्रकाश में आई है। जहां एक घर में मां व उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं, जबकि महिला का पति फिलहाल गायब है। पुलिस ने शवों को कब्जे ले लिया है। इस घटना से पूरे नगर क्षेत्र में सनसनी फैली है। अभी यह समझ से परे है कि यह हत्या है या आत्महत्या। यह परिवार किराए के मकान में रह रहा था।

— एसपी, एसडीएम व सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे

हुआ यूं कि आज गुरुवार देर शाम घिरौली—जोशीगांव के कुछ युवक पेयजल लाइन ठीक करने के लिए जा रहे थे कि राह में पड़ने वाले एक मकान से काफी दुर्गंध आ रही थी। उस मकान के मालिक गोविंद सिंह बिष्ट देहरादून में रहते हैं, जिनसे युवकों ने फोन से संपर्क किया और इसकी जानकारी उन्होंने कोतवाल कैलाश नेगी को दूरभाष से दी। सूचना मिलते ही कोतवाल पुलिस टीम के साथ आनन—फानन में मौके पर पहुंचे। जहां पाया कि मकान के एक कमरे में तीन बच्चे व उनकी मां के शव पड़े हैं। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लिया और गांव के लोगों से पूछताछ की। बहरहाल अभी तक घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। माना जा रहा है कि यह हत्या या आत्महत्या में से कुछ भी हो सकती है।

बताया जा रहा है कि इस परिवार का मुखिया भूपेंद्र मूल रूप से कपकोट के शामा क्षेत्र का है, जो इस मकान में किराए पर रहता था। वह मजदूरी के साथ गाजे—बाजे का काम करता है और वह कर्ज में डूबा है। उसकी गरीबी को देखते हुए गोविंद सिंह बिष्ट ने उसे अपना पुराना मकान आश्रय के लिए दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि जिस मकान में घटना ​घटित हुई है। वह गांव से कुछ दूरी पर है, जिस कारण उनका वहां की ओर आना—जाना कम रहता है। यह भी बताया कि छलड़ी यानी 8 मार्च से इस परिवार के कोई सदस्य ग्रामीणों को नहीं दिखा। इससे यह घटना छलड़ी के दिन की होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ठगी का आरोपी भी है मुखिया

पुलिस के अनुसार जिस परिवार के शव बरामद हुए हैं, उसका परिवार का मुखिया नरेंद्र उर्फ भूपेंद्र के खिलाफ पिछले दिनों एक महिला ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि उसने नौकरी लगाने के नाम पर कुछ युवकों से धनराशि ली थी। पुलिस उसे खोज रही है। ऐसे यह शंका भी जताई जा रही है कि वह अपने परिवार की हत्या कर फरार हो गया हो। पुलिस हर दृष्टि से जांच कर रही है।

एसपी, एसडीएम व सीओ पहुंचे घटनास्थल

एसडीएम हरगिरी एवं एसपी हिमांशु कुमार वर्मा।

एक ही परिवार के तीन बच्चे व महिला के शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा, सीओ अंकित कंडारी, एसडीएम हरगिरी आदि घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया। मामले पर उप जिलाधिकारी हरगिरी का कहना है कि जोशी गांव से मामले की सूचना मिली थी, जिसमें पुलिस कार्यवाही कर रही है। जिसमें परिवार का मुखिया नहीं है। एक महिला व उसके तीन बच्चे मृत अवस्था में पाए गए हैं। शव बंद कमरे में पाए गए और शवों से दुर्गंध आ रही थी।

पुलिस पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट एवं पूरी तफ्तीश के बाद ही मामला खुल पाएगा। वहीं एसपी हिमांशु कुमार वर्मा ने बताया कि शवों से बदबू आ रही थी। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है। जिनका कल शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद ही हत्या का मुकदमा दर्ज होगा। उन्होंने बताया कि बाहर के दरवाजे में ताला लगाया गया और अंदर एक कमरा और था, जो बंद मिला।

धामी कैबिनेट में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले, एक क्लिक में पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *