देहरादून ब्रेकिंग : भगत सिंह कालोनी 28 दिन के कोरोना एकांतवास से हुई मुक्त, कंटेंमेंट जोन समाप्त, 17 तक लॉक डाउन प्रभावी रहेगा

देहरादून। देहरादून की भगत सिंह कालोनी को कंटेंमेंट से मुक्ति मिल गई है। जिलाधिकारी ने आज इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन…

देहरादून। देहरादून की भगत सिंह कालोनी को कंटेंमेंट से मुक्ति मिल गई है। जिलाधिकारी ने आज इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के मदेनजर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 मई तक घोषित लॉक डाउन यहां भी जारी रहेगा। दरअसल 7 अप्रैल को यहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर सावधानी के तौर पर भगत सिंह कालोनी को केंटनमेंट क्षेत्र घोषित करके स्वास्थ्य विभाग के सुपुर्द कर दिया गया था। यहां के नागरिकों को नता कोलानी से बाहर जाने की इजाजत थी और न ही इस कालोनी में कोई बाहर से आ सकता था। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कई स्तर पर यहां लोगों का मेडिकल परीक्षण किया था। लोगों के रेंडम सैंपलिंग भी की गई थी, सभी प्रकार की जांचों में कालोनीवासियों की कोरोना जांच रिपोर्ट बिगेटिव आने के बााद जिले की मुख्य चिकित्साधिकारी ने डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपनी रिपोर्ट में बताया कालोनी अब पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके बाद आज डीएम ने इस कालोनी को कंटेनमेंट जोन से बाहर करन के आदोश जारी कर दिए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब भगत सिंह कालोनी में भी देश व प्रदेश के अन्य हिस्सों की भांति 17 मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *