बागेश्वरः भजन-कीर्तनों से बागनाथ में भक्ति की रसधारा बही

जिले में गणेश महोतसव की धूम, जगह-जगह सजी कीर्तन मंडली सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह-शाम भगवान गणेश…

  • जिले में गणेश महोतसव की धूम, जगह-जगह सजी कीर्तन मंडली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह-शाम भगवान गणेश की पूजा-अर्चना हो रही है। बिलौनासेरा, बागनाथ मंदिर और गरुड़ में भक्तों का दर्शनों को तांता लग रहा है।

मंगलमूर्ति संगठन गरुड़ के तत्वाधान में आयोजित गणेश महोत्सव में भजन कीर्तनों की धूम मची है। देर रात तक आयोजित भजन कीर्तनों से नगर में भक्ति की रसधारा बह रही है। राम मंदिर में आयोजित गणेश महोत्सव में देर सायं तक भजन संध्या में भक्तों ने काफी संख्या में शिरकत की। भजन गायक रमेश चंद्र जोशी कान्हा व गणेश पांडे, मनोज पांडे के भजनों से पंडाल व नगर क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस दौरान मुख्य यजमान कैलाश खोलिया, इंदू खोलिया, विपिन तिवारी, घनश्याम जोशी, भगवती तिवारी, मनोज पांडे, दयाल गिरी गोस्वामी, सुदंर भाकुनी,संजय कांडपाल, दिनेश नेगी, नरेंद्र नेगी, धीरज जोशी, विकास पंवार ,प्रमोद वर्मा महेश रावत समेत दर्जनों भक्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *