HomeAccidentब्रेकिंग न्यूज : दक्षिण प्रशांत महासागर में भयंकर भूकम्प के बाद सुनामी

ब्रेकिंग न्यूज : दक्षिण प्रशांत महासागर में भयंकर भूकम्प के बाद सुनामी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई मौसम एजेंसी ने दक्ष‍िण प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण सुनामी आने के खबर की पुष्टि की है। विज्ञान ब्यूरो की तरफ से एक ट्वीट कर सुनामी आने की बात कही गयी है। ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग ब्यूरो ने एक ट्वीट में सुनामी की पुष्टि करते हुए बताया कि लॉर्ड होवे द्वीप पर इससे खतरा है।न्यूजीलैंड के दक्षिण में बुधवार की शाम को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद उस क्षेत्र में सूनामी का खतरा मंडरा रहा है। साउथ पैसिफिक के न्यू केलेडोनिया आईलैंड पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सूनामी वार्निंग सेंटर ने बताया कि भूकंप के बाद 3 फीट ऊंची लहरें उठीं। इससे न्यूजीलैंड, फिजी और वानुअतु में ज्यादा खतरा है। इस एरिया में ताकतवर भूकंप से कई आईलैंड्स को बड़ा खतरा है। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र केलेडोनिया से 415 किलोमीटर दूर समुद्र में 10 किमी की गहराई में था।
न्यूजीलैंड, वनुआतू और दूसरे प्रशांत द्वीपों में भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती हैं। यह इलाका महासागर के चारों ओर भूकंपीय फॉल्ट लाइनों की एक घोड़े की नाल के आकार की श्रृंखला “रिंग ऑफ फायर” के साथ स्थित है।
दक्षिणी प्रशांत महासागर में मौजूद न्यू केलेडोनिया फ्रांस की टेरिटरी है। एक अनुमान के अनुसार, दुनिया में कुल निकल के भंडार का लगभग 10% यहीं है। निकल इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से फ्रांस के लिए यह इलाका बहुत मायने रखता है। चीन की बढ़ती एक्टिविटी के बीच इसका सामरिक महत्व भी बढ़ गया है। न्यू केलेडोनिया के निर्यात का बड़ा हिस्सा चीन को जाता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments