BCCI का बड़ा फैसला, अब महिला व पुरुष क्रिकेटरों को मिलेगी समान फीस

✒️ जानिये महिला क्रिकेटरों को मिलेगी अब कितनी फीस नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क BCCI ने अपने एक बड़े फैसले में भारतीय महिला क्रिकेटरों को पुरुष…

✒️ जानिये महिला क्रिकेटरों को मिलेगी अब कितनी फीस

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क

BCCI ने अपने एक बड़े फैसले में भारतीय महिला क्रिकेटरों को पुरुष क्रिकेटरों को समान फीस देने की घोषणा की है। जिसके बाद से महिला क्रिकेटरों में खुशी की लहर है। यह आदेश भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति के तहत लागू किया गया है। जय शाह ने बताया है कि बीसीसीआई ने वेतन इक्विटी पॉलिसी लागू की है।

बीसीसीआई की इस घोषणा के बाद से अब पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस समान रहेगी। इसको लेकर BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया है। पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए समान मैच फीस का फैसला क्रिकेट जगत में एक नव क्रांति के रूप में देखा जा रहा है। खेल प्रेमी मानते हैं कि इस निर्णय के बाद से महिला क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ेगा और नई लड़कियों का आकर्षण भी इस खेल के प्रति बढ़ेगा।

यह यह क्रिकेट की नई फीस –

⏩ टेस्ट मैच में 15 लाख

⏩ वनडे मैच में 6 लाख

⏩ टी 20 मैच में 3 लाख

पूर्व में इतनी धनराशि मिलती थी महिला क्रिकेटरों को

एक औसत के रूप में यदि समीक्षा की जाए तो अब तक सीनियर महिला क्रिकेटर्स को प्रतिदिन मैच के लिए 20 हजार रुपये मिलते थे। यह किसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेटर के लगभग बराबर थी। वहीं, सीनियर पुरुष खिलाड़ी प्रतिदिन मैच फीस के तौर पर औसतन 60 हजार रुपए कमाई करते हैं। ऐसे में यह महिला और पुरुषों के बीच एक बड़ा अंतर था। मगर अब यह भेदभाव भी दूर हो जाएगा। 2022 से पहले महिला क्रिकेटरों को मैच फीस के तहत सिर्फ 12,500 रुपये दिए जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *