लक्ष्य सेन अर्जुन अवार्ड हेतु नामित, बने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी

⏩ गृह जनपद अल्मोड़ा में जश्न का माहौल सीएनई रिपोर्टर Lakshya Sen nominated for Arjuna Award, becomes world’s No. 6th player Lakshya Sen of Uttarakhand…

गृह जनपद अल्मोड़ा में जश्न का माहौल

सीएनई रिपोर्टर

Lakshya Sen nominated for Arjuna Award, becomes world’s No. 6th player

Lakshya Sen of Uttarakhand has achieved a big achievement. Lakshya has been nominated for Arjuna Award. With this, he has also reached the highest ranking in the world so far. Lakshya has now reached the sixth position among the world’s badminton players.

उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लक्ष्य अर्जुन अवार्ड हेतु नामित हुए हैं। इसके साथ ही वह अभी तक की दुनिया में सर्वोच्च रैंकिंग में भी पहुंचे हैं। लक्ष्य की अब दुनिया के बैडमिंटन खिलाड़ियों में छठे पायदान में पहुंच गए हैं।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य सेन देश के बैडमिंटन खिलाड़ियों में भी वर्ल्ड के सर्वोच्च रैंक में हैं। लक्ष्य ने पिछले एक वर्ष में कई उपलब्धियां अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल में बैडमिंटन एकल का स्वर्ण, प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड में रजत पदक जीता है। ऐतिहासिक थॉमस कप विजेता टीम के महत्वपूर्ण अंग रहने के अलावा इंडिया ओपन के विजेता तथा विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रहे हैं।

लक्ष्य सेन की इस शानदार उपलब्धि तथा प्रदेश को गौरवान्वित करने पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमिओं तथा गृह जनपद से नगर पालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, लेखा परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, एडवोकेट शेखर लखचौरा, हेम पाण्डेय, राजू तिवारी, जग्गू वर्मा, डॉ. दुर्गापाल, जिला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल, स्मृति नगरकोटी आदि ने लक्ष्य व उनके साथ में कोच व पिता डीके सेन को बधाई देते हुए भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *