उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर : इस महीने में शुरू होंगे Exam

रामनगर/हल्द्वानी| उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। राज्य में करीब तीन महीने बाद 1250 केंद्रों में बोर्ड की परीक्षा होगी। पिछले…

उत्तराखंड बोर्ड : इस दिन से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, देखें टाइम टेबल

रामनगर/हल्द्वानी| उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। राज्य में करीब तीन महीने बाद 1250 केंद्रों में बोर्ड की परीक्षा होगी। पिछले साल की तुलना में इस बार 83 परीक्षा केंद्र कम बने हैं। इन केंद्रों में 259340 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सभागार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों (CEO) की बैठक हुई। शिक्षा निदेशक कुंवर ने बोर्ड परीक्षा के निर्धारण को लेकर सीईओ से चर्चा की। परीक्षा केंद्र की पूर्व व मौजूदा स्थिति को लेकर भी जानकारी ली गई। निदेशक ने बताया कि परीक्षा के लिए 1250 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 40 एकल व 1210 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। जबकि राज्य में 198 संवेदनशील व 15 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं।

Uttarakhand Board Exam Date

तो वहीं बोर्ड अभ्यर्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा (Practical Exam) फरवरी में होगी, जबकि हाईस्कूल व इंटर की लिखित परीक्षा मार्च व अप्रैल के बीच में होंगी।

हरिद्वार में रजिस्टर्ड हुए सबसे ज्यादा परीक्षार्थी

निदेशक ने बताया कि इस बार जनपद टिहरी में सबसे अधिक 145 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं, चंपावत में सबसे कम 38 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा हाईस्कूल में 132104 व इंटर में 127236 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें हरिद्वार में सबसे अधिक 48322 व चंपावत में सबसे कम 6984 परीक्षार्थी है।

बैठक में अपर निदेशक लीलाधर व्यास, अपर सचिव बृज मोहन रावत एनसी पाठक, उप सचिव सीपी रतूड़ी मौजूद रहे।

क्राइम : परिवार ने नशा मुक्ति केंद्र भेजा था, लौटते ही माता-पिता, बहन और दादी को मार डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *