शारदीय नवरात्र के प्रथम भाजपा ने लोकसभा, विधानसभा उपचुनावों के प्रत्याशी किए घोषित

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन आज सुबह लोकसभा की तीन और सात राज्यों की 16 विधानसभा सीटों के…

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन आज सुबह लोकसभा की तीन और सात राज्यों की 16 विधानसभा सीटों के उपचुनावों के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिये।

पार्टी ने लोकसभा उपचुनावों के लिए दादरा नगर हवेली से महेश गावित, मध्यप्रदेश के खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल, हिमाचल प्रदेश के मंडी से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है।

विधानसभा उपचुनावों में आंध्रप्रदेश की बाडवेल (सु.) सीट से पुन्थाला सुरेश, हरियाणा के एलनाबाद से गोविंद कांडा, हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर, आर्की एवं जुब्बल-कोटखई सीटों से क्रमश: सर्वश्री बलदेव ठाकुर, रतन सिंह पाल एवं नीलम सरायक, कर्नाटक की सिंदगी एवं हंगल सीटों से क्रमश: रमेश भुसानुरू, शिवाराज सज्जानार तथा मध्यप्रदेश में पृथ्वीपुर डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, रैगांव से प्रतिमा बागरी तथा जोबट से सुलोचना रावत को उम्मीदवार बनाया है।

दर्दनाक : बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, बस व ट्रक की टक्‍कर 9 की मौत, 27 घायल – राष्ट्रपति ने जताया दुःख

राजस्थान की वल्लभनगर एवं धारियावाड़ (सु.) सीटों से हिम्मत सिंह झाला एवं खेत सिंह मीणा तथा पश्चिम बंगाल की दिनहाता, शांतिपुर, खरदाहा एवं गोसाबा (सु.) से क्रमश: सर्वश्री अशोक मंडल, निरंजन बिस्वास, जॉय साहा एवं पलाश राणा को टिकट दिया है। इन क्षेत्रों में मतदान 30 अक्टूबर को और मतगणना 2 नवंबर को होगी।

पंतनगर ब्रेकिंग : मालगाड़ी की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *