HomeUttarakhandUdham Singh Nagarकिच्छा ब्रेकिंग : तूल पकड़ रहा भाजपा सभासद द्वारा ठेकेदार कर्मी के...

किच्छा ब्रेकिंग : तूल पकड़ रहा भाजपा सभासद द्वारा ठेकेदार कर्मी के साथ मारपीट का मामला

किच्छा। सत्ता पक्ष के भाजपा सभासद द्वारा ठेकेदार कर्मचारी से मारपीट किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में भाजपा की लगातार किरकिरी हो रही है। संगठन में भी मारपीट के वीडियो वायरल को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है। वहीं विपक्षी दलों द्वारा खुलेआम भाजपा के भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल उठाते हुए आरोपी सभासद पर कार्यवाही की मांग की जा रही है। उधम सिंह नगर के किच्छा में निर्माण ठेकेदार से कमीशन की मांग करते हुए निर्माण कार्य रुकवा कर नगर पालिका के सभासद ने ठेकेदार के मुंशी से मारपीट कर दी। भाजपा से जुड़े नगर पालिका के सभासद ने सत्ता की नशे में चूर ठेकेदार के मुंशी के गुप्तांग में पैर मार दिया। घटना में ठेकेदार का मुंशी गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान आरोपी भाजपा सभासद ने कर्मचारी का बचाव करने आए तमाम अन्य लोगों के साथ भी जमकर मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि व्यापार मंडल द्वारा नगर के तमाम स्थानों पर दुकानों के बाहर टाइल्स बिछाने का काम कराया जा रहा है। ठेकेदार वेद प्रकाश के मुंशी कौशल कुमार द्वारा अपनी देखरेख में निर्माण कार्य कराया जा रहा था, इसी दौरान मौके पर पहुंचे नगर पालिका सभासद शोभित शर्मा ने निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी देते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि नगर पालिका सभासद शोभित शर्मा द्वारा गत कई दिनों से ठेकेदार से निर्माण करने की एवज में कमीशन की मांग की जा रही थी।

सत्ता के नशे में चूर कमीशन ना मिलने से बौखलाए नगर पालिका के सभासद ने मौके पर पहुंचकर मुंशी कौशल कुमार तथा मजदूरों के साथ में गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर सभासद शोभित शर्मा ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज द्वारा समझाये जाने के बाद भाजपा सभासद ने दबंगई दिखाते हुए व्यापारी नेता को धक्का मार दिया, जिससे वे सड़क पर गिर गए। सभासद द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना में घायल हुए मुंशी कौशल कुमार ने कोतवाली पुलिस को भाजपा सभासद के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। घटना को लेकर कांग्रेस तथा भाजपा के तमाम नेताओं का जमावड़ा कोतवाली में लग गया। सत्ता पक्ष के लोगों द्वारा मामले को दबाने के लिए कोतवाली पुलिस पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments