HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज ब्रेकिंग : बीजेपी चला रही है थाना- नारायण पाल

सितारगंज ब्रेकिंग : बीजेपी चला रही है थाना- नारायण पाल

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार को पूर्व विधायक नारायण पाल ने प्रेसवार्ता की। पूर्व चेयरमैन हाजी अनवार अहमद के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक ने कहा की इस समय बीजेपी थाना चला रही है। बीजेपी के इशारे पर लोगों पर झूठे मुकदमे हो रहे हैं। उनके अलावा अन्य कांग्रेस नेताओं पर कई मुकदमे लाद दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि जहां नदी को चैनलाइज करने के लिए ठेका दिया गया है वहां 50 साल से बंगाली सब्जी की खेती करते हैं। जहां रंगदारी मांगने की बात हो रही है वहां पुलिस, पत्रकार के अलावा तमाम लोग मौजूद थे। कहा कि जो अधिकारी सत्ता के इशारे पर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं उनको सत्ता परिवर्तन के बाद ध्यान रखा जाएगा। कहा कि प्रदेश की सड़कें खराब हैं, लेकिन सरकार का ध्यान उत्पीड़न करने और विपक्ष को परेशान करने पर है। इस मौके पर नारायण बिष्ट, उत्तम आचर्य, शाकिर अली बब्बू व रमेश राय आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments